Jharkhand: धूमधाम से पिकनिक मनायें, पर बरतें सावधानी, रांची पुलिस ने जारी किया निर्देश

इस समय लोक नववर्ष की खुशियां मनाने में लोग व्यस्त हैं। अभी से ही झारखंड के विभिन्न पिकनिक स्पॉट पर लोगों की भीड़ दिखायी दे रही है। रांची और आसपास के भी कई पिकनिक स्पॉट गुलजार हैं। इस बीच शुक्रवार को सुमित कुमार अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रांची के द्वारा सभी थाना प्रभारी, पुलिस निरीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक रांची के साथ ऑनलाइन बैठक कर लोगों के लिए कुछ निर्देश जारी किये हैं। अगर आप पिकनिक मनाने जा रहे हैं तो इन निर्देशों का पालन करना आपके लिए भी जरूरी है।

  1. महिला एवं बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए एक anti-eve teasing अभियान चलाएंगे जिसके तहत सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में ऐसे स्थान चिन्हित करेंगे जहां आसपास स्कूल कॉलेज एवं कोचिंग संस्थान हो, उन स्थानों पर पैदल मार्च निकालेंगे । समय समय पर ये अभियान चलते रहेंगे।
  2. आगामी पर्व एवं नए साल को देखते हुए सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में ड्रिंक एंड ड्राइव का अभियान चला कर आवश्यक सख्त कार्रवाई करना सुरक्षित करेंगे ताकि इससे होने वाले दुर्घटना को रोका जा सके।
  3. आगामी नव वर्ष को देखते हुए सभी पिकनिक स्पॉट्स पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यक कदम उठाए ।
  4. थाना प्रभारी तमाड़, बुंडू, राहे, सोनाहातु, दशमफॉल एवं अनगड़ा अपने-अपने क्षेत्र में अवैध रूप से किये जा रहे अफीम की खेती को युद्ध स्तर पर विनष्ट करते हुए FIR दर्ज करेंगे। साथ ही अवैध अफीम की खेती करने एवं कराने में सहयोग कर रहे व्यक्तियों को भी चिन्हित कर उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करेंगे।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: संसद का एक और सत्र रहा ‘ढाक के तीन पात’, जनता की उम्मीदों पर हुआ तुषारापात!