Lohardaga Accident: लोहरदगा में रामनवमी की शोभायात्रा में शामिल लोगों को DJ Van ने रौंदा, देखिए CCTV फुटेज

Lohardaga accident, Lohardaga accident cctv, Lohardaga accident latest news

Lohardaga Accident: लोहरदगा शहरी क्षेत्र में रामनवमी शोभायात्रा के दौरान अनियंत्रित पिकअप डीजे वाहन का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि शोभायात्रा अपनी भजन कीर्तन में लीन थी. इसी बीच पिकअप वैन भीड़ में मौत बनकर दौड़ी और देखते ही देखते 35 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. पिकअप वैन मौत बनकर आई और इस घटना में दो की मौत हो चुकी है. वहीं चार अब भी गंभीर रूप से घायल हैं. मामले में मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपए दिए जाएंगे. इसके बाद घायलों को मुआवजा देने का कार्य किया जाएगा. मंत्री ने कहा कि शोभायात्रा में परम्परा को तोड़ पिकअप वैन डीजे को शामिल करने से यह हादसा हुआ, जिससे हमें सीख लेने की आवश्यकता है.

लोहरदगा से गौतम लेनिन की रिपोर्ट 

इसे भी पढें: कांग्रेस के टिकट बंटवारे के बाद फुरकान अंसारी पार्टी से नाराज, कहा- मुझे 2019 से ही बेइज्जत किया जा रहा है

Lohardaga accident