Ranchi Accident News: राजधानी रांची से एक बुरी खबर सामने आई है, जहां एक स्कूल वैन और स्कॉर्पियो के बीच भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें घायल चालक की मौत हो गई है. यह घटना धुर्वा शालीमार बाजार के पास की है, जहां स्कूल वैन और स्कॉर्पियो के बीच भीषण टक्कर हो गई, गाड़ियों के बीच का टकराव इतना भयानक था कि घटना में घायल चालक की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि मृतक रांची के डोरंडा निवासी है, जिसका नाम इमरान आलम है. मृतक इमरान आलम पिछले पांच वर्षों से लगातार स्कूल की गाड़ी चलाता था. मृतक के परिजनों ने पूरे मामले में मुआवजा की मांग की है.
इलाज के दौरान चालक की मौत
वहीं, अब इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें स्कूल वैन स्कॉर्पियो को टक्कर मारते दिखाई दे रहा है. बताया जा रहा है कि सड़क मोड़ में स्कूल वैन की जोरदार टक्कर स्कॉर्पियो से हो गई, जिसमें चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां रिम्स अस्पताल में इलाज के दौरान घायल चालक की मौत हो गई है. घटना के बाद मृत चालक के परिजनों में शोक की लहर है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढें: Jharkhand Weather: झारखंड में फिर बढ़ेगी ठंड, 3 से 4 डिग्री तक गिरेगा पारा