न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
कोरोना महामारी की वजह से बहुत सारी चीजों की तरह फिल्मी सितारों की क्रिकेट प्रतियोगिता सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (सीसीएल) 3 साल बाद फिर शुरू हो रहा है। बॉलीवुड एक्टर और निर्देशक सोहेल खान ने CCL का अपना अनुभव शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी है। CCL 18 फरवरी यानी आज से शुरू हो रही है। मैच आज से रायपुर में शुरू हो रहे हैं।
लेकिन इस बार CCL अलग अंदाज में खेली जायेगी। ऐसा ICC नियमों में नहीं होता। यानी इस लीग के लिए एक नया नियम लागू किया गया है। सीसीएल वैसे तो टी20 फॉर्मेट में खेली जाती है, लेकिन इस बार यह लीग टेस्ट मैच के प्रारूप में खेली जाएगी। दरअसल, एक टी20 मैच को टेस्ट फॉर्मेट की तरह खेला जाएगा और दोनों टीमों के पास दो-दो पारियां होंगी।
तीन साल बाद शुरू हो रहे सीसीएल देश के आठ अलग-अलग क्षेत्रों की आठ टीमें हिस्सा लेंगी। इस सीजन के 19 मैच जयपुर, हैदराबाद, रायपुर, जोधपुर, बैंगलोर और तिरुवनंतपुरम सहित देश के छह सबसे बड़े शहरों में आयोजित किए जाएंगे। ये आठ टीमें- भोजपुरी दबंग्स, बंगाल टाइगर्स, चेन्नई राइनोस, केरला स्ट्राइकर्स, मुंबई हीरोज, पंजाब दे शेर, तेलुगु वारियर और कर्नाटक बुलडोजर।
यह भी पढ़ें: Bihar: लेफ्ट के मंच से नीतीश ने कही ‘राइट’ बात, हम सब मिल जायें तो ‘उनको’ सेंचुरी भी नहीं बनाने देंगे