समाचार प्लस
Breaking देश शिक्षा

CBSE Board 12th Result: सीबीएसई बोर्ड 12वीं का रिजल्ट हुआ जारी, 87.33% हुए पास, ऐसे करें चेक

CBSE Board 12th Result

CBSE Board 12th Result: cbse.gov.in, CBSE 12th Board Result 2023 Declared: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12वीं का बोर्ड रिजल्‍ट जारी कर द‍िया है. कुल 87.33% स्‍टूडेंट्स कक्षा 12वीं की परीक्षा में पास हुए हैं. स्‍टूडेंट्स अपना रिजल्‍ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट्स results.cbse.nic.in या cbse.gov.in पर विजिट कर चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी. ऑनलाइन सीबीएसई रिजल्ट चेक करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.

लड़कियों ने मारी बाजी
जारी रिजल्‍ट में कुल 87.33 प्रतिशत स्‍टूडेंट्स पास हुए हैं. यह पिछले वर्ष से 5 प्रतिशत कम है. त्रिवेन्‍द्रम जोन ने 99.91 प्रतिशत के साथ सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है. बता दें कि लड़कियों का रिजल्‍ट लड़कों से बेहतर रहा है. छात्राओं का रिजल्‍ट छात्रों से 6% बेहतर रहा है. लड़कों का र‍िजल्‍ट जहां 84.67 प्रतिशत रहा है, वहीं लड़कियों का रिजल्‍ट 90.68 प्रतिशत है.

CBSE 12th Result 2023 LIVE: देखें सीबीएसई 12वीं रिजल्ट में कौन रहा आगे

सीबीएसई बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2023 में इस साल त्रिवेंद्रम रीजन सबसे आगे रहा। बेंगलूरू दूसरे, चेन्नई रीजन तीसरे स्थान पर रहा।

त्रिवेंद्रम – 99.91 फीसदी
बेंगलूरू- 98.64 फीसदी
चेन्नई – 97.40 फीसदी
दिल्ली वेस्ट – 93.24 फीसदी
चंडीगढ़ – 91.84 फीसदी
दिल्ली ईस्ट – 91.5 फीसदी
अजमेर – 89.27 फीसदी
पुणे – 87.28 फीसदी
पंचकूला – 86.93 फीसदी
पटना  – 85.47 फीसदी

CBSE 12th Result 2023:90% स्कोर करने वालों की संख्या में 30,000 से अधिक की गिरावट

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज CBSE कक्षा 12 के परिणाम 2023 घोषित कर दिए हैं। सीबीएसई 12वीं कक्षा का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 87.33% है, जिसमें 5.38 प्रतिशत अंक की गिरावट आई है। पिछले वर्ष की तुलना में 90% स्कोर करने वाले छात्रों की संख्या में भी 30,000 से अधिक की गिरावट आई है।

CBSE 10th, 12th Result 2023: यहां देखें रिजल्ट चेक करने का तरीका
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, ‘CBSE 12th Result Direct Link’ पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लॉग इन पेज खुल जाएगा, यहां अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
स्टेप 4: आपका सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: छात्र यहां से रिजल्ट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड करके अपने पास रख सकेंगे.

पासिंग मार्क्स
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को हर विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक हासिल करने होते हैं. छात्रों को इंटरनल और एक्सटर्नल दोनों पेपर्स में पासिंग मार्क्स प्राप्त करने होंगे. इंटरनल पेपर में क्लास टेस्ट, असाइनमेंट और प्रोजेक्ट शामिल होते हैं जबकि एक्सटर्नल पेपर में फाइनल बोर्ड एग्जाम शामिल होते हैं.

38 लाख से ज्यादा छात्रों ने दी थी बोर्ड परीक्षा
इस साल सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 14 फरवरी 2023 से शुरू थी, 10वीं क्लास की परीक्षाएं 21 मार्च को खत्म हुईं जबकि 12वीं क्लास की परीक्षाएं 05 अप्रैल तक चली थीं. इस साल लगभग 38 लाख से ज्यादा छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड से मैट्रिक और इंटर की बोर्ड परीक्षा दी थी. इनमें 10वीं क्लास के 21,86,940 छात्र और 12वीं क्लास के 16,96,770 छात्र शामिल हैं.

ये भी पढ़ें – झाप्रसे के आठ अधिकारियों का स्थानांतरण, सचिवालय के भी दो अधिकारी इधर-उधर

CBSE Board 12th Result

Related posts

Purnia Road Accident: पूर्णिया जिले के NH-57 पर मजदूरों को ले जा रहा ट्रक पलटा, आठ की दर्दनाक मौत

Manoj Singh

Roger Binny BCCI President: रोजर बिन्नी बने BCCI के नए अध्यक्ष, AGM में हुआ फैसला

Sumeet Roy

Happy Deepawali: अमेरिका का राष्ट्रीय पर्व बनेगी दिवाली! राष्‍ट्रीय अवकाश का प्रस्ताव संसद में पेश

Pramod Kumar