केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने प्रायोगिक और थ्योरी की परीक्षाओं की तिथियों का एलान कर दिया है। शैक्षणिक वर्ष 2024-2025 के लिए दसवीं और बारहवीं कक्षाओं की प्रैक्टिकल परीक्षा 1 जनवरी, 2024 से शुरू होंगी, जबकि थ्योरी परीक्षाएं 15 फरवरी, 2024 से आयोजित की जायेंगी। शीतकालीन स्कूलों के लिए सीबीएसई प्रैक्टिकल परीक्षाएं 5 नवंबर से 5 दिसंबर 2024 के बीच होंगी।
उम्मीद है कि 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जल्द ही जारी हो सकती है सीबीएसई बोर्ड एग्जाम सेशन 2024-25 के लिए दिसंबर में डेटशीट जारी कर सकता है। इस बार करीब 44 लाख स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले हैं। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया हाल ही में समाप्त हो चुकी है।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार