CBSE 10th, 12th Board Exams 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं कक्षा के नतीजों का ऐलान कर दिया है. इस बीच CBSE ने शुक्रवार को कक्षा 12 के फाइनल परीक्षा परिणाम 2022 की घोषणा की और कहा कि 2023 बैच के लिए, फाइनल परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी। इससे छात्र अगले साल की परीक्षाओं के लिए भी पहले से ही तैयारियां करना शुरू कर देंगे और उनके पास समय की कमी नहीं होगी। ये परीक्षाएं 15 फरवरी 2023 से होंगी। सीबीएसई ने यह घोषणा कक्षा 12वीं बोर्ड के परिणाम घोषित करने के बाद की है।
सीबीएसई (CBSE) ने साल में एक बार बोर्ड परीक्षा आयोजित करने के पुराने नियम पर ही exam कंडक्ट करवाएगा । साल 2022 में, COVID-19 को देखते हुए, इन परीक्षाओं को टर्म 1 और टर्म 2 पैटर्न में आयोजित किया गया था।
CBSE 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा की डेट
सीबीएसई ने कहा है कि कक्षा 12 की कंपार्टमेंट परीक्षा 23 अगस्त से और टर्म 2 के सिलेबस पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा में असफल स्टूडेंट्स इस कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें : CBSE 12th Result 2022: घोषित हुए सीबीएसई बोर्ड 12वीं के परिणाम, लड़कियों ने मारी बाजी