पलामू से प्रभुदयाल तिवारी की रिपोर्ट
कथित बकोरिया मुठभेड़ की जांच करने के लिए सीबीआई की टीम ने मारे गए कथित नक्सलियों के परिजनों से सीबीआई ने पूछताछ की है. सीबीआई की टीम मामले में पूछताछ करने के लिए चतरा के प्रतापपुर और लातेहार के छिपादोहर और मनिका के इलाके में गई थी. सीबीआई की टीम ने कथित मुठभेड़ में मारे गए नक्सली के साथ साथ मारे गए पारा शिक्षक के परिजनों से भी
सीबीआई की टीम ने की पूछताछ
बकोरिया मुठभेड़ मामले में छिपादोहर इलाके के भी चार नाबालिग मारे गए थे. मारे गए नाबालिगों के परिजन, ग्रामीण और मुखिया से सीबीआई की टीम ने भी की पूछताछ मिली जानकारी अनुसार सीबीआई की टीम ने पूछताछ के लिए कई और लोगों को नोटिस जारी किया है. मुठभेड़ मामले में बुधवार को सीबीआई की टीम मीडिया व पुलिस समेत कई अधिकारियों से पूछताछ भी करेगी.
इसे भी पढ़ें: Bank Holiday February 2022: इस महीने अभी 9 दिन बंद रहेंगे बैंक! ब्रांच जाने से पहले देखें छुट्टियों की लिस्ट