Jharkhand: रांची के धुर्वा स्थित HEC मुख्यालय पहुंची सीबीआई टीम, छापेमारी कर क्या ले गयी?

CBI team reached HEC headquarters in Ranchi, what did they take away after the raid?

सीबीआई की टीम ने शनिवार को धुर्वा स्थित एचईसी मुख्यालय में करीब दो घंटे तक सर्च अभियान चलाया। सीबीआई की टीम दो गाड़ियों एचईसी मुख्यालय पहुंची। सीबीआई टीम में पांच सदस्यों ने करीब दो घंटे तक एचईसी के मुख्य कार्यालय में कागजों को खंगाला। कागजों को खंगालने के बाद टीम वापस लौट गयी। लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सीबीआई टीम ने किस सिलसिले में यह छापेमारी की है। उम्मीद जतायी जा रही है कि सीबीआई की टीम फिर से एचईसी मुख्यालय आ सकती है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Women’s Test: भारत बेटियों का कमाल, बना डाला 600 रन का विश्व रिकॉर्ड