रांची : झारखंड के कोयलांचल कहे जाने वाले धनबाद में पांच साल में हुई कोयले का अवैध कारोबार की सीबीआई से जांच करायी जायेगी. पत्रकार अरुण चटर्जी की ओर से दायर एक जनहित याचिका के आधार पर झारखंड हाईकोर्ट में यह आदेश जारी किया है. धनबाद में कोयला चोरी के मामले में जांच के दौरान सीबीआई धनबाद के तत्कालीन एसएसपी संजीव कुमार और अन्य अधिकारियों के खिलाफ जांच करेगी. इसको लेकर अरुण चटर्जी ने एक जनहित याचिका दायर की थी. इस मामले में निशिकांत दुबे ने एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है “परिवर्तन झारखंड के सरकार का प्रधानमंत्री जी की सभा हज़ारीबाग़ में दिखा, युवाओं का जोश व जुनून चरम पर है, अभी इसकी चर्चा में ही हम मशगूल थे कि हेमंत सोरेन जी के लिए बुरी खबर अभी झारखंड हाईकोर्ट से आ गई.
पिछले 5 साल से पुलिस के संरक्षण में धनबाद में चल रहे अवैध कोयला कारोबारी का केस सीबीआई को चला गया. पत्रकार अरुप चटर्जी जिनको झारखंड सरकार ने जेल में बंद कर मारने की साज़िश की थी, उनके पीआईएल पर हाईकोर्ट ने यह आदेश दिया. अधिकारियों सावधान अब ग़लत कार्य आपको जेल भेज सकता है. इस जांच में कई सारे लोग भी फंस सकते है. इसको लेकर हड़कंप मचा हुआ है.
इसे भी पढें : Jharkhand: साहिबगंज से 114 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ ड्रग पैंडलर गिरफ्तार