BOKARO CBI NEWS: CBI की टीम ने देश के कई राज्य के 91 ठिकानों पर रेड मारी है । झारखंड के बोकारो से लेकर कई राज्यों में सीबीआई की टीम द्वारा मेडिकल का बैगैर सर्टिफिकेट या फर्जी सर्टिफिकेट पर गैर कानूनी तरीके से बिना डिग्री हासिल की लोगो का इलाज किया जाने का आरोप पर आज सीबीआई जांच कर रही है सीबीआई की टीम ने राज्य के 14 मेडिकल काउंसिल एवं 73 मेडिकल स्टूडेंट की फर्जी सर्टिफिकेट की जांच में जुटी हुई है।
बिहार, झारखंड, चंडीगढ़ समेत कई राज्यों में सीबीआई का छापेमारी की जा रही है जिसमें फर्जी तरीके से मेडिकल कॉलेज में एडमिशन एवं विदेशों में मेडिकल की पढ़ाई पूरी कर आए बिना देश के मेडिकल काउंसिल के परीक्षा पास किए बगैर लोगों की जांच में लगे हुए डॉक्टर की जांच सीबीआई द्वारा की जा रही है, जिसमे आज बोकारो के चीरा चास के आशियाना अपार्टमेंट्स फेज 4 में डॉ मुकेश के घर पहुंच कर जांच की है ।
उनके परिवार वाले ने माना कि सीबीआई की उनके घर पर पहुंची थी और उन कागजातों की जांच की है जिस पर सीबीआई को शक था सीबीआईटी में आने से परिवार वाले काफी परेशान है काफी डरे हुए हैं और चिंतित दिख रहे है उनका मानना है कि कौन उन्होंने फसा रहा है या कौन क्या कर रहा है उनको नही मालूम है घरवालों ने माना है कि सीबीआई किट्टी में आज उनके घर पहुंची थी घर पर आने से परिवारों का बुरा हाल है घरवालों की माने तो किसी प्रकार का गलत काम नहीं किया है लेकिन कैमरे पर बोलने से इंकार कर रहे हैं
इसे भी पढें: CBSE DATE SHEET 2023: CBSE ने जारी की 10th Board परीक्षा की Date Sheet, यहां click कर जानिए कब है कौन सा पेपर
Bokaro CBI