NHAI के जीएम को 15 लाख की घूस लेते CBI ने पकड़ा, घर से भी बरामद हुए 1.18 करोड़ रुपये

image source : social media

CBI ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के महाप्रबंधक (GM) को 15 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने जीएम के साथ 3 और लोगों को भी गिरफ्तार किया है। जीएम रामप्रीत पासवान पटना रीजनल ऑफिस में अभी तैनात हैं। वहीं, एनएचआई ने उनके घर छापेमारी भी की, जिसमें करोड़ों रुपये कैश भी बरामद किए गए हैं।

1.18 करोड़ कैश बरामद

सीबीआई ने मामले में बताया कि  एनएचएआई (NHAI) के GM समेत 4 आरोपियों और एक निजी कंपनी के महाप्रबंधक समेत तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों ने एनएचएआई के अनुबंधों/कार्यों से संबंधित बिलों को संसाधित करने और पास करने में अनुचित लाभ पहुंचाने के लिए अवैध रूप से 15 लाख रुपये की रिश्वत का तुरंत आदान-प्रदान किया। इस संबंध में की गई छापेमारी में 1.18 करोड़ रुपये नकद (लगभग) बरामद हुए है। सीबीआई ने 22 मार्च को एनएचएआई के चीफ जनरल मैनेजर/जनरल मैनेजर (जीएम)/अन्य सीनियर रैंक के 6 अधिकारियों, एक निजी कंपनी, निजी कंपनी के चार सीनियर अधिकारी सहित दो जीएम के अलावा एक अन्य निजी ठेकेदार और अज्ञात अन्य सरकारी अधिकारी और निजी व्यक्तियों समेत 12 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

क्या है आरोप

इन सभी पर आरोप लगाया गया कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के आरोपी अधिकारी, निजी कंपनी के आरोपी प्रतिनिधियों के साथ मिलीभगत करते हुए, घूस के बदले में आरोपी निजी कंपनी को दिए गए एनएचएआई के अनुबंधों/कार्यों से संबंधित बिलों के प्रसंस्करण और पारित करने में अनुचित पक्षपात/लाभ की सुविधा प्रदान कर रहे थे। साथ ही यह भी आरोप लगाया गया था कि रिश्वत के पैसे का इंतजाम करने के बाद, निजी कंपनी के एक आरोपी ने 22 मार्च को रिश्वत की रकम पहुंचाने के लिए पटना में एक निश्चित स्थान (उसके आवास के पास) पर आरोपी अधिकारी से मिलने का फैसला किया।

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार

ये भी पढ़ें: चर्चित अंकित हत्याकांड मामले में मास्टरमाइंड समेत पांच गिरफ्तार, चाकू-बांस का डंडा समेत अन्य सामान बरामद