धनबाद में अवैध खनन के दौरान धंसी चाल, दो की मौत, कई लोगों के दबे होने की आशंका

Dhanbad News

Dhanbad News: दो दिन पहले ही झारखंड हाई कोर्ट ने कोयलांचल धनबाद में अवैध खनन के मामले में सीबीआई के साथ परिवर्तन निदेशालय यानी ईडी को पीई दर्ज कर प्रारंभिक जांच करने का आदेश दिया था, इस आदेश के बाद भी यह काला धंधा जारी है और फिर इस काले धंधे ने निरसा में 2 लोगो को निगल ली जबकि कई लोग अभी भी लापता है और पुलिस प्रशासन के साथ साथ कोलियरी प्रबंधक इस पूरे घटनाक्रम में चुप्पी साधे अवैध खनन में लगे लोगो को बचाने के फिराक में है.

देश के कोयला राजधानी धनबाद में एक बार फिर अवैध उत्खनन के काले धंधे में लगे गोरे लोगो के कारण मैथन के मेढ़ा के पोराडिहा में अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं 10-12 लोगों के दबने की आशंका है. दबंग ठेकेदारों ने मृतक के शवों को गोपनीय रूप से उसके घर के बाहर छोड़ दिया और इलाके से फरार हो गए. बताया जाता है की निरसा के विजय यादव और संजय सिंह के इशारे पर यह पूरा काला धंधा चल रहा है और अवैध कोयला गलफरबाड़ी के भट्ठे में खपाया जाता है. इस धंधे में विजय यादव लोकल पुलिस और प्रबंधक को मोती रकम दे कर सबकी जुबान बंद करा रखा है और जो भी विजय और संजय का विरोध करता है उनको इनके लठैत जवाब देते हैं.

रोजाना की तरह सैकड़ों लोग अहले सुबह कोयला के अवैध खनन के लिए खदान में घुसे थे, तभी जोरदार आवाज के साथ चाल धंस गई घटना के बाद वहां अफरातफरी मच गई. मलबे में घायलों को आनन-फानन में निकाला गया, जिसमें मैथन के पोड़ाडीह गांव निवासी युवक दीपक बाउरी व डीजे बाउरी की मौत हो चुकी थी, जबकि दर्जन भर लोग घायल हैं. घायलों में विनोद नामक युवक की स्थिति गंभीर है. उसका पैर बुरी तरह से टूट गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सूचना मिलते ही कोलियरी के सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे और कोयला चोरों को जल्द शवों को लेकर भाग जाने को कहा. इसके बाद कोयला चोर दोनों शवों को लेकर बराकर नदी किनारे बरमुड़ी कोलियरी के जंगल की ओर चले गए. इसके बाद घायलों को गुपचुप तरीके से इलाज की व्यवस्था की. फिर सारी तैयारी कर सुबह करीब नौ बजे शवों को जंगल से निकालकर जला कर दिया गया. इस घटना के बाद से कोयला चोरों में हड़कंप मचा हुआ है. बताया जाता है कि स पूरे काले धंधे को विजय यादव और संजय सिंह

इस घटना के संबंध में कोलियरी प्रबंधन और पुलिस प्रशासन सबकुछ जानते हुए भी मौन हैं. पुलिस व प्रबंधन पूरे मामले को झूठलाने में जुटे हुए हैं.

ये भी पढ़ें: तीन बच्चों की मां ने अपने प्रेमी का गला काटकर की हत्या, नवरात्र में आई थी मायके

Dhanbad News

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *