रांची: कांग्रेस विधायक कुमार जय मंगल उर्फ अनूप सिंह (Anup Singh) को ईडी ने समन कर 24 दिसंबर को पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर (ED office) आने को कहा है. सरकार के खिलाफ साजिश रचने और कैश कांड के खिलाफ जीरो एफआईआर दर्ज कराने वाले अनूप सिंह ईडी पूछताछ करेगी. झारखंड सरकार गिराने की साजिश से जुड़े कैश कांड में बेरमो विधायक अनूप सिंह (Anup Singh) उर्फ कुमार जयमंगल (Kumar Jaimangal) को 24 दिसंबर को दिन के 11 बजे ईडी के रांची जोनल ऑफिस पहुंचने को कहा गया है.
यह है मामला
गौरतलब है कि पिछले जुलाई महीने में कोलकाता में झारखंड कांग्रेस के तीन विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी को 48 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में अनूप सिंह के बयान पर रांची के अरगोड़ा थाना में जीरो एफआईआर 31 जुलाई को दर्ज किया गया था. जिसके बाद तीनों विधायकों को बंगाल पुलिस ने जेल भेज दिया था. इसके बाद इस मामले में कोलकाता पुलिस की सीआईडी मामले की जांच कर रही थी. ईडी ने इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों की जांच शुरू की. जांच के क्रम में अनूप सिंह को ईडी ने समन भेज कर ईडी दफ्तर बुलाया है.
ये भी पढ़ें : Shilpi Neha Tirkey ने सदन में लगाया आरोप, बोलीं- फोन पर अधिकारी डालते हैं सवाल नहीं पूछने का दबाव