जमशेदपुर में चेकिंग के दौरान एक गाड़ी में से लगभग 7 लाख कैश बरामद

जमशेदपुर के भुइयांडीह चेकपोस्ट के पास गुरुवार रात जांच के दौरान एक कार से भारी मात्रा में नकद बरामद किया गया. बरामद नकद को मौके पर मौजूद टीम गिनती की जहा नगद 6 लाख 81 हजार 8 सौ 50 रुपए नकद बरामद की गयी हैं. जहा प्रशासन जांच जुटी ।

मिली जानकारी के अनुसार चंद्रमोहन शर्मा कोल्डड्रिंक्स के डिस्ट्रीब्यूटर है. उनका गोदाम मानगो में है. वह नकद लेकर बारीडीह स्थित अपने आवास जा रहे थे तभी चेकपोस्ट में उन्हें रोका गया. तलाशी के दौरान कार की पिछली सीट के नकद पाया गया.

चंद्रमोहन का कहना है कि उक्त नकद को वह बैंक में जमा करना चाहते थे पर किसी कारणवश नही जमा कर पाए. वह नकद को घर लेकर जा रहे थे पर रास्ते में उन्हें पकड़ लिया गया. नकद से जुड़े कागजात मांगने पर किसी तरह का कागजात प्रस्तुत फिलहाल नहीं किया गया.

इसे भी पढें: हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से झटका, चुनाव प्रचार के लिए चाह रहे थे जमानत