GBS In Ranchi: रांची में दुर्लभ बीमारी ‘गुइलेन-बैरे सिंड्रोम’ (जीबीएस) का एक और संदिग्ध मामला सामने आया है. रांची के रानी अस्पताल में दो साल बच्चे में गुइलेन-बैरे सिंड्रोम जैसे लक्षण पाए गए. डॉक्टरों के मुताबिक बच्चे का इलाज चल रहा है. गौरतलब है कि इससे पहले भी दो बच्चों में भी गुइलेन-बैरे सिंड्रोम के लक्षण मिले थे. सात साल की बच्ची रिम्स में और साढ़े पांच साल की बच्ची बालपन अस्पताल में भर्ती है. दोनों बच्चों की हालत पहले से बेहतर है.
क्या है GBS
गिलियन-बैरे सिंड्रोम (GBS) एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है जो तब होती है जब शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली गलती से परिधीय तंत्रिका तंत्र के हिस्से पर हमला करती है। इससे तंत्रिका सूजन होती है जो मांसपेशियों की कमजोरी या पक्षाघात और अन्य लक्षणों का कारण बनती है.इसमें मसल्स कमजोर हो जाता है, अंगों में सुन्नता और निगलने या सांस लेने में कठिनाई हो सकती है.
न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड – बिहार
ये भी पढ़ें : झारखंड में निवेश करेगी 11 बड़ी कंपनियां, 15 हजार युवाओं को मिलेगी नौकरी