बुरे फंसे डुमरी विधायक जयराम महतो, सरकारी काम में बाधा डालने और चोरी का मामला दर्ज

Jairam Mahato FIR

Jairam Mahato FIR: डुमरी विधायक जयराम महतो पर चंद्रपुरा थाने में केस दर्ज हो गया है। सीसीएल के सुरक्षा पदाधिकारी सुरेश कुमार सिंह ने यह केस दर्ज कराया है। उन्होंने जयराम महतो और उनके कार्यकर्ताओं पर रंगदारी पूर्वक अवैध रूप से कब्जा करने, सरकारी काम में बाधा डालने तथा क्वार्टर में रखे गए सामान की चोरी करने का आरोप लगाया गया है। सुरेश कुमार सिंह ने एफआईआर में बताया है कि 25 दिसंबर की शाम लगभग 5:30 बजे उनको यह सूचना प्राप्त हुई थी कि मकोली स्थित क्वार्टर में कुछ अज्ञात लोग जाकर हल्ला गुल्ला कर रहे हैं और जो उसमें पूर्व से रह रहे हैं उन प्रशिक्षित पदाधिकारी का सामान हटा रहे हैं और बाहर में काफी भीड़ भाड़ लगाकर हल्ला कर रहे हैं तथा इन पदाधिकारी को आवास से जबरदस्ती भगा रहे हैं। जिसकी सूचना मैंने सीसीएल के कई पदाधिकारी को दी। मैंने क्वार्टर में देखने का निर्देश दिया। जिस पर वे सभी सुरक्षाकर्मी गए तो देखा कि 25 से 30 अज्ञात लड़का क्वार्टर के अंदर घुसा हुआ है और हल्ला गुल्ला कर रहा है।

ये भी पढ़ें: