दूल्हा-दुल्हन की कार ने सड़क किनारे काम कर रहे दो मजदूरों सहित तीन को कुचला

wedding car crashed

सासाराम में दूल्हा-दुल्हन की कार ने सड़क किनारे काम कर रहे दो मजदूरों सहित तीन को कुचला. एक मजदूर बृजेश कुमार के मौके पर मौत। घायल दो लोगों को लाया गया सदर अस्पताल।

दरअसल, मामला सासाराम-आरा पथ के संझौली का है। जहां एक दूल्हे की गाड़ी ने सड़क मरम्मती का काम कर रहे तीन लोगों को कुचल दिया। जिसमें से एक मजदूर की मौत हो गई। जबकि दो अन्य घायल हो गए। घायल मजदूर कवि कुमार तथा एक अन्य युवक बंटी कुमार को इलाज के लिए सासाराम अस्पताल लाया गया है।

वहीं बृजेश कुमार की मौत हो गई है। बताया जाता है कि संजौली के पास एक दूल्हा दुल्हन की गाड़ी ने सड़क के किनारे वाइट पेंटिंग कर रहे मजदूरों को धक्का मार दिया। जिससे घटनास्थल पर ही ब्रजेश की मौत हो गई। जबकि मजदूरों से काम करवा रहे बंटी कुमार को भी चोट लगी है। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। जिसके बाद मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

सासाराम से अविनाश श्रीवास्तव की रिपोर्ट 

इसे भी पढें: Jharkhand: हेमंत सोरेन की याचिका पर अगली सुनवाई 6 मई को, पहले ईडी देगा SC को जवाब