Hazaribagh: कुंभ स्नान कर लौट रहे थे श्रद्धालु, कार और ट्रक की भीषण टक्कर में 3 की मौत

Mahakumbh Accident

हजारीबाग :  कुंभ स्नान करके रांची लौट रही एक टाटा सूमो सोमवार को हजारीबाग के चरही में एक खड़े ट्रक से टकरा गई, (Charhi Road Accident) जिससे तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस हादसे में पांच गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसे में मृतक और घायल सभी महिलाएं हैं.  बताया जाता है कि सभी रांची से महाकुंभ के लिए निकले थे और सभी एक ही परिवार के रहने वाले थे. महाकुंभ से स्नान कर लौटने के दौरान चरही घाटी के पास उनका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसा चरही एनएच-33 पर बिरसा मैदान के पास स्थित तीखे मोड़ पर हुआ, जब टाटा सूमो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकराई.

मृतकों और घायलों की पहचान रांची के बेड़ों क्षेत्र के निवासियों के रूप में हुई है.मृतक अंश देवी गुमला की रहने वाली है. संजू देवी और सोनी देवी रांची आदिवासी चौक आईटीआई की रहने वाली हैं. घायलों में रंजू देवी और उमा देवी मां-बेटी हैं. दोनों आईटीआई चौक के पास की रहने वाली हैं. पुनीता देवी बुंडू, असिता देवी मांडर और ज्योति देवी भी रांची की रहने वाली हैं. (Charhi Road Accident).

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार 

 ये भी पढ़ें : चौपारण : अफीम की खेती पर पुलिस का बड़ा एक्शन, 70 एकड़ में पोस्ते की फसल को ट्रैक्टर से रौंद डाला