Ranchi News: रांची के पुंदाग इलाके में एक कार में अचानक आग लगने से खलबली मच गई. गनीमत रही कि आग की वजह से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है. हालांकि कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई.
सेल सिटी का है मामला
दरअसल, रांची के पुंदाग ओपी क्षेत्र के सेल सिटी में एक कार पार्क की गई थी. जिसमें अचानक से आग लग गई. आग लगने की वजह से सेल सिटी में थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी मच गई. मौके पर मौजूद सेल सिटी के हाउस गार्डों ने तुरंत आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया और आखिरकार आग पर काबू पा लिया गया.
ये भी पढ़ें: झारखंड में युवक का प्राइवेट पार्ट काटकर की बेरहमी से हत्या, पहुंची पुलिस तो उड़ गये होश