विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप से लगभग बाहर हो चुकी टीम इंडिया 3 जनवरी से सिडनी में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच खेलेगी। लेकिन इस टेस्ट मैच को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है कि कप्तान रोहित शर्मा की इस टेस्ट मैच से छुट्टी हो सकती है। ऐसा अनुमान मुख्य कोच गौतम गंभीर के एक बयान से लगाया जा रहा है। वैसे भी आस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम के कई शीर्ष खिलाड़ियों का प्रदर्शन सवालों के घेरे में है। इनमें खुद कप्तान रोहित शर्मा भी हैं। रोहित शर्मा सीरीज का पहला टेस्ट फिटनेस की वजह से नहीं खेल पाये थे। अब तक खेले तीन टेस्ट मैचों में भी रोहित न तो मध्यक्रम में और ना ही शीर्ष क्रम में कुछ कर पाये। इसीलिए समझा जा रहा है कि उनके ऊपर टीम से बाहर होने की तलवार लटकी हुई है। मीडिया में खबर तो यह भी आ रही है कि रोहित शर्मा कभी भी अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर सकते हैं।
ऐसे में अब भारतीय मुख्य कोच गौतम गंभीर के एक बयान ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की मौजूदगी पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत के खिलाड़ियों का प्रदर्शन अब टीम के लिए चिंता का विषय बन गया है। जिसको लेकर हेड कोच गौतम भी गंभीर हो गए हैं या ये कहें कि अब वह टीम के इस प्रदर्शन पर बौखला गये हैं। जिसके बाद उन्होंने टीम की प्लेइंग-11 को बदलने का फैसला कर लिया है। खबर तो यह भी आ रही है कि तेज गेंदबाज को सिडनी टेस्ट से बाहर कर दिया गया है।
बता दें कि इस समय भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए हाथ-पांव मार रही है। लेकिन उसके लगातार खराब प्रदर्शन और हार के कारण उसका फाइनल में पहुंचना मुश्किल लग रहा है। भारत की उम्मीद सिडनी टेस्ट में जीत और श्रीलंका-आस्ट्रेलिया 2 टेस्ट सीरीज में श्रीलंका के दोनों टेस्ट मैच जीतने पर टिकी हैं।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: 6 जनवरी को 56 लाख महिलाओं के खाते में आने वाले हैं 2500, नामकुम में आयोजित कार्यक्रम में सीएम हेमंत राशि करेंगे ट्रांसफर