समाचार प्लस
Breaking देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

CAPF की परीक्षाएं हिन्दी, अंग्रेजी के अलावा 13 क्षेत्रीय भाषाओं में, गृह मंत्रालय का बड़ा ऐलान, पीएम मोदी ने की सराहना

CAPF examinations in 13 regional languages apart from Hindi, English, Home Ministry Kabra announcement

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एक ऐतिहासिक निर्णय के तहत गृह मंत्रालय ने CAPFs के लिए हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 13 क्षेत्रीय भाषाओं में कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) परीक्षा आयोजित करने को मंज़ूरी दी  यह ऐतिहासिक निर्णय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की पहल पर सीएपीएफ में स्थानीय युवाओं की भागीदारी बढ़ाने और क्षेत्रीय भाषाओं को प्रोत्साहन देने के लिए लिया गया है

पीएम मोदी ने की सराहना

प्रधानमंत्री ने गृह मंत्रालय के इस फैसले की सराहना की है। प्रधानमंत्री ने गृह मंत्रालय के 13 क्षेत्रीय भाषाओं में कांस्टेबल (जीडी) सीएपीएफ परीक्षा आयोजित करने के फैसले को ‘परिवर्तनकारी’ बताया है। प्रधानमंत्री ने गृह मंत्री के कार्यालय के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा- “एक ऐतिहासिक निर्णय, जो हमारे युवाओं की आकांक्षाओं को पंख देगा! यह हमारे विभिन्न प्रयासों का एक हिस्सा है, जो यह सुनिश्चित करता है कि भाषा किसी के सपनों को पूरा करने में बाधा नहीं बनेगी।”

उम्मीदवार इन भाषाओं में दे सकेंगे CAPF परीक्षा

CAPF परीक्षा के प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी के अलावा असमिया, बंगाली, गुजराती, मराठी, मलयालम, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, ओडिया, उर्दू, पंजाबी, मणिपुरी और कोंकणी में तैयार किया जाएगा।

CAPF परीक्षा से सम्बंधित मुख्य बिन्दु
  • इस निर्णय के परिणामस्वरूप लाखों उम्मीदवार अपनी मातृभाषा / क्षेत्रीय भाषा में परीक्षा में भाग ले सकेंगे जिससे उनके चयन की संभावनाएं बढ़ेंगी।
  • कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी), कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रमुख परीक्षाओं में से एक है, जिसमें देशभर से लाखों उम्मीदवार भाग लेते हैं।
  • हिन्दी और अंग्रेज़ी के अतिरिक्त 13 क्षेत्रीय भाषाओं में परीक्षा का आयोजन 01 जनवरी, 2024 से होगा।
  • गृह मंत्रालय और कर्मचारी चयन आयोग कई भारतीय भाषाओं में परीक्षा के संचालन की सुविधा के लिए मौजूदा समझौता ज्ञापन से संबंधित एक परिशिष्ट पर हस्ताक्षर करेंगे।

इस निर्णय के बाद ये उम्मीद है कि राज्य / केंद्रशासित प्रदेशों की सरकारें स्थानीय युवाओं को अपनी मातृभाषा में परीक्षा देने के इस अवसर का उपयोग करने और देश की सेवा में करियर बनाने के लिए बड़ी संख्या में आगे आने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए व्यापक अभियान शुरू करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व और गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह के मार्गदर्शन में गृह मंत्रालय, क्षेत्रीय भाषाओं के उपयोग और विकास के प्रोत्साहन के लिए कटिबद्ध है।

यह भी पढ़ें: Jharkhand: युवाओं मिलने वाला है शानदार मौका, JSSC जल्द करेगा 946 दारोगा की बहाली

Related posts

इमरान खान पर हमले के बाद पाकिस्तान में गृहयुद्ध के हालात, सेना सम्भाल सकती है देश की कमान!

Pramod Kumar

Jharkhand: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अधिवक्ता राजीव कुमार और कारोबारी अमित अग्रवाल पर आरोप गठन अब 27 अप्रैल को

Pramod Kumar

जिम के बाहर Janhvi Kapoor हुईं Oops Moment का शिकार, कार में बैठते ही खुला शर्ट का बटन

Manoj Singh