Cancer Hospital Jharkhand: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज कांके के कदमा में बने रांची कैंसर अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर राज्य को समर्पित करेंगे। करीब चार सौ करोड़ रुपये खर्च कर तैयार किये गये इस कैंसर अस्पताल में मुंबई के अस्पतालों में मिलने वाली सुविधाएं मिलने लगेंगी।
अस्पताल का शिलान्यास 10 अक्तूबर, 2018 में हुआ था और पिछले साल ही यह बन कर तैयार हो गया था। जिसका उद्घाटन अब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करने वाले हैं। रिनपास की जमीन पर तैयार किये गये इस अस्पताल में अभी मरीजों से रजिस्ट्रेशन शुल्क 135 रुपये रखा गया है। अस्पताल में फिलहाल 82 बेड उपलब्ध है। इनमें से 50 फीसदी बेड स्थानीय लोगों के लिए आरक्षित रहेंगे। अस्पताल में 14 ऑपरेशन थियेटर और 28 बेड का आइसीयू की भी सुविधा मिलने वाली है। जरूरतमंद लोगों की आवश्यकता को देखते हुए यहां आवासीय परिसर का निर्माण भी कराया जायेगा।
झारखंड ही नहीं, आसपास को राज्यों के लिए भी वरदान बनेगा अस्पताल
इस अत्याधुनिक कैंसर अस्पताल के शुरू होने से झारखंड को लोगों को सुविधा तो होगी ही, बल्कि पड़ोस राज्यों के मरीजों के लिए यह वरदान साबित होगा। अन्य राज्यों के राज्यों के कैंसर रोगियों को बेहतर इलाज मिलेगा। इस अस्पताल के आरम्भ होने से अब कैंसर रोगियों को टीएमएच मुंबई के अलावा महानगरों के कैंसर अस्पताल में इलाज के लिए नहीं जाना होगा।
अस्पताल की संक्षिप्त जानकारी
- रांची कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र
- प्लॉट नं। 580, सुकुरहुटू रोड, कदमा
- कांके, रांची – 834006
- लैंडलाइन: 0651 – 2710010
- टोल फ्री: 1800 313 4922
- ईमेल:[email protected]
- वेबसाइट:www.rchrc.org
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: KKR vs RR IPL 2023: राजस्थान ने कोलकाता को 9 विकेट से हराया, टूटते-टूटते बचा युवराज सिंह का ये रिकॉर्ड
Cancer Hospital Jharkhand