न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
लंदन के कैम्बिज यूनिवर्सिटी में जो कुछ हुआ उसके लिए राहुल गांधी मांगने को तैयार नहीं है। उन्हें लगता है कि भारत और लोकतंत्र के वर्तमान हालात पर उन्होंने जो कुछ कहा, उसमें कुछ भी गलत नहीं है। वह सही हैं या गलत यह अलग बात है, लेकिन उनके ही भाई वरुण गांधी ने उन्हें आईना तो दिखा दिया कि भारत के बारे में कहीं भी, कभी भी, कुछ भी कहना अनुचित है। वरुण गांधी ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में बोलने का ऑफर ठुकराया है। भाजपा सासंद वरुण गांधी के ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में मोदी सरकार की परफॉर्मेंस पर बोलने के लिए बुलाया गया। वरुण गांधी ने ऑक्सफोर्ड के न्योते को यह कहकर ठुकरा दिया कि उन्हें देश की बातें विदेश में करने का शौक नहीं है। वह यह काम बिल्कुल नहीं कर सकते हैं। बता दें, भाजपा सांसद वरुण गांधी इन दिनों भाजपा से नाराज चल रहे हैं और कई मंचों पर अपनी सरकार के खिलाफ बोलते रहे हैं।
वहीं, राहुल गांधी देश हो या विदेश मोदी सरकार के बहाने देश के गंभीर मुद्दों को उछालने से नहीं चूकते। ये मुद्दे ऐसे होते हैं जिन्हें अगर न भी कहा जाये तो भी कोई दिक्कत नहीं। इन बयानबाजियों को लेकर देश में अक्सर हो-हल्ला मचता है। जैसा कि इस समय मचा हुआ है। इन दिनों कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी के लंदन में दिए गए बयान को लेकर देशभर में खूब सियासी हंगामा मचा हुआ है। बीजेपी सांसदों की मांग है कि राहुल अपने लंदन में दिए बयानों को लेकर सदन में आकर माफी मांगें। लेकिन राहुल गांधी कह रहे हैं कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया, इसलिए माफी मांगने का प्रश्न ही नहीं है।
The House Believes Modi Is On The Right Path
भाजपा सांसद वरुण गांधी को बीते दिनों ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से भाषण देने के लिए न्यौता आया था। उन्हें The House Believes Modi Is On The Right Path विषय पर बोलना था। लेकिन वरुण गांधी ने इस न्योते को ठुकरा दिया है। ऑक्सफोर्ड के न्योते को न बोलते हुए गांधी ने कहा कि उन्हें लगता है कि इस तरह के मुद्दों को देश के भीतर ही उठाना चाहिए और विदेश में इसपर बात नहीं होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: Jharkhand: रांची पहुंचे जगद्गुरु निश्चलानंद सरस्वती ने भारत को बताया विश्व का हृदय