30000 करोड़ की सौगात देकर बोले पीएम जम्मू-कश्मीर कर रहा अभूतपूर्व विकास

By giving a gift of Rs 30,000 crore, PM said that Jammu and Kashmir is developing

देश की जनता से मांगा एनडीए के लिए 400 सीटों का आशीर्वाद

पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर को 30000 करोड़ से अधिक की सौगात देकर कहा कि अब यह राज्य अभूतपूर्व विकास कर रहा है। पीएम मोदी एमए स्टेडियम में हजारों करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण कर जनसमुदाय को सम्बोधित कर रहे थे।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद विकास की राह खुल गयी है। हमने 370 की दीवार हटायी है और हम विकसित जम्मू-कश्मीर बनाकर रहेंगे। थोड़े ही समय में जम्मू-कश्मीर विकास की राह पर चल पड़ा है। आज जम्मू कश्मीर के पास आवागमन के कई साधन हैं। रेलवे के रास्ते पर भी जम्मू कश्मीर आगे बढ़ रहा है। जम्मू-कश्मीर को भी दो वंदे भारत मिलना इसका बड़ा परिचायक है। जम्मू एयरपोर्ट के विकास पर भी हम काम कर रहे हैं। जिस जम्मू कश्मीर में पहले स्कूल जलाये जाते थे, अब सजाये जा रहे हैं। आज तो जम्मू कश्मीर में निवेश करने वालों में भी उत्साह देख जा रहा है।

10 साल में भारत की आर्थिक ताकत बढ़ी है। यह ताक और बढ़े इसके लिए आप सबका सहयोग जरूरी है। जम्मू कश्मीर से हमने 370 हटाया, आप भाजपा को 370 सीटों तक पहुंचा दीजिए। आपको इस बार भाजपा को 370 के साथ पूरे एनडीए को 400 के पार पहुंचाना है।

पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर को दी योजनाओं की सौगात

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन से पहले 30000 करोड़ की लागत की तमाम परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया। आइये देखते हैं कि उन्होंने कौन-कौन सी सौगात जम्मू-कश्मीर को दी-

  • 226 एकड़ में फैले एम्स जम्मू का लोकार्पण।इस एम्स में 30 जनरल और 20 सुपर स्पेशलिटी विभाग हैं।
  • आईआईटी जम्मू में 600 कमरों के हॉस्टल और डाइनिंग हॉल के अलावा अकादमिक सुविधाओं का उद्घाटन।
  • जम्मू-कश्मीर में बनिहाल से संगलदान के बीच नई रेल लाइन के अलावा पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।
  • इसके अलावा आईआईटी तिरुपति और भिलाई, आईआईआईटीडीएम कांचीपुरम, आईआईएस कानपुर, उत्तराखंड के देवप्रयाग स्थित केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय और अगरतला के शैक्षणिक स्थलों का उद्घाटन।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Ranchi Test: युवा खिलाड़ियों की चाहत टेस्ट मैच के दौरान स्टेडियम में रहें उनके आइडल धौनी