रांची के तमाड़ में बिजली के तार की चपेट में आई बारातियों से भरी बस, नाबालिग समेत 3 की मौत

रांची के तमाड़ में एक बाराती बस बिजली के तार की चपेट में आ गई. जिससे एक नाबालिग समेत 3 की मौत हो गई. जब्कि 5 घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि घटना रविवार देर रात की है. जानकारी के अनुसार बाराती बस सरायकेला जिले के कुचई थाना क्षेत्र के बारूहातु गांव से तमाड़ थाना क्षेत्र के चोगागुटू आ रही थी. गांव में प्रवेश करने से पहले ही बस बिजली के तार के संपर्क में आ गई. जिससे बस की छत पर बैठे 3 लोगों की वहीं पर मौत हो गई. जिनकी पहचान दिनेश सिंह मुंडा (36), मुंडा मुंडा (25) और जितेन सिंह मुंडा (12) के रूप में हुई है.

इसे भी पढें: Chakradharpur कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में पैसे लेकर नामांकन करने का आरोप, विधायक सुखराम उरांव ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र