बिना ड्राइवर के सड़क पर दौड़ती दिखी Burning Car, बचने के लिए मची चीख पुकार- VIRAL VIDEO

Rajasthan Burning Car: राजस्थान के जयपुर से एक खौफनाक वीडियो सामने आया है. यहां एक चलती कार में अचानक आग लग गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह बर्निंग कार सड़क पर दौड़ रही है. इससे खतरा महसूस कर आसपास के लोग भी भाग रहे हैं. कार के आगे भी कई वाहन चल रहे हैं. कार के ड्राइवर ने हैंड-ब्रेक खींचकर कार से कूद गए और अपनी जान बचाई.

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर चलती कार में अचानक आग लग गई. सड़क पर इस बर्निंग कार का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से शेयर किया जा रहा है. कार में अचानक आग की लपटे उठने के बाद अफरा-तफरी मच गई. अजमेर पुलिया के पास चलती कार में आग लगी देख आगे-पीछे चल रहे वाहन चालक घबरा गए, और वीडियो में देखा जा सकता है कि वे इधर-उधर भागने लगे.

ब्रेक लगाने के बाद भी नहीं रुकी कार

यहां तक की दुपहिया वाहन चालक बाइक छोड़कर भागते नजर आ रहे हैं. आग के आगोश में आई कार को देख ड्राइवर ने हैंड ब्रेक खींचा और कूदकर अपनी जान बचाई, लेकिन फिर भी कार नहीं रुकी और पुलिया से सरपट नीचे की तरफ दौड़ती रही. हड़बड़ी में हैंड ब्रेक लगाने के बावजूद कार तो नहीं रुकी लेकिन जीतेन्द्र की जान बच गई.

घटना जयपुर के सोडाला सब्जी मंडी के पास एलिवेटेड पुलिया की है, जहां दोपहर के समय जीतेन्द्र नाम का शख्स अजमेर पुलिया पर अपनी कार चला रहा था, तभी अचानक कार से धुआं उठने लगा. इतने में आग धधक उठी और धुएं का गुबार छा गया – तभी पूरे माजरे को भांपते हुए जितेंद्र ने गाड़ी का हैंड ब्रेक खिंचा और छलांग लगा दी.

दमकल गाड़ियों ने बुझाई आग

आखिरकार लुढ़कती हुई कार डिवाइडर से जा भिड़ी और धू-धू कर जलने लगी. मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. वहीं कार में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. हादसे के दौरान मौके पर भारी जाम लग गया, जिसे पुलिस ने कार को सड़क को क्लियर करवाया.

ये भी पढ़ें: Air India के विमान में बम की धमकी से मचा हड़कंप, मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही फ्लाइट की दिल्ली में करायी गयी इमरजेंसी लैंडिंग

Rajasthan Burning Car