बुंडू से अमित दत्ता की रिपोर्ट
Bundu News: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा आज सिंबायोसिस पब्लिक स्कूल बुंडू के सभागार में क्रिटिकल एंड क्रिएटिव थिंकिंग विषय पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसमें झारखंड के सीबीएसई स्कूलों के कई शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने भाग लिया। इस मौके पर सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन रिर्सोस पर्सन तनुश्री सेन गुप्ता तथा नूतन पाठक के नेतृत्व में कार्यशाला का सफल आयोजन हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को वर्तमान समय की माँग के अनुसार शिक्षण क्षेत्र में स्वयं को ढालने की बात कही गई। विद्यालय की प्राचार्या तराना बेगम ने सभी का स्वागत किया तथा स्कूल के विद्यार्थियों के द्वारा मनमोहक स्वागत गीत भी प्रस्तुत किया गया। इस दो-दिवसीय कार्यशाला का समापन 16 अप्रैल को होगा।
इसे भी पढें: Jharkhand: गुमला बना नम्बर वन, पीएम मोदी करेंगे सम्मान