बुंडू से अमित दत्ता की रिपोर्ट
Bundu News: बुंडू अनुमंडल क्षेत्र के सोनाहातु के प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय सोनाहातु के आसपास झुग्गी झोपड़ियों दुकानदारों के अवैध कब्जा एवं अतिक्रमण से लोग परेशानी झेल रहा है। बावजूद प्रखंड विकास पदाधिकारी सोनाहातु तथा अंचल अधिकारी सोनाहातु इस मामले पर किसी प्रकार का संज्ञान अब तक नहीं ले पाए हैं। इसी स्थल के समीप जिला परिषद के द्वारा दुकानों का आवंटन किया गया है परंतु दुकानों को छोड़ लोग कार्यालय के बाहर ही गुमटी, ठेला खोमचा लगाकर मनमर्जी तरीके से व्यवसाय कर रहे हैं। इस मामले में वरीय पदाधिकारियों के द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है, अगर कोई व्यक्ति प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय सोनाहातु जाना है तो उसे काफी मशक्कत के बाद चिकित्सालय मिल पाएगा इसका कारण चिकित्सालय के आगे किनारे बाएं- दाएं कई दुकानदार मनमर्जी तरीके से दुकान लगाए हुए हैं।
मामले को लेकर जिला परिषद उपाध्यक्ष वीणा देवी ने बताया कि जिला परिषद के द्वारा बनाया गया सभी दुकान का आवंटन नहीं होने का कारण आस पास में स्थित झुग्गी झोपड़ी दुकानदरों द्वारा अतिक्रमण है जिससे जिला परिषद को राजस्व का नुकसान भी हो रहा है। मामले को लेकर डीडीसी को सूचित किया जा रहा है जिससे मामले को गंभीरता से लेते हुए आसपास के अतिक्रमण से मुक्त किया जा सकेगा।
इसे भी पढें: झारखंड में आज भी बारिश, राजधानी में वज्रपात और ओलावृष्टि की चेतावनी