समाचार प्लस
Breaking झारखण्ड फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

सोनाहातु में पशु चिकित्सालय परिसर के आसपास झुग्गी झोपड़ियों दुकानदारों का अवैध अतिक्रमण

bundu news

बुंडू से अमित दत्ता की रिपोर्ट 

Bundu News: बुंडू अनुमंडल क्षेत्र के सोनाहातु के प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय सोनाहातु के आसपास झुग्गी झोपड़ियों दुकानदारों के अवैध कब्जा एवं अतिक्रमण से लोग परेशानी झेल रहा है। बावजूद प्रखंड विकास पदाधिकारी सोनाहातु तथा अंचल अधिकारी सोनाहातु इस मामले पर किसी प्रकार का संज्ञान अब तक नहीं ले पाए हैं। इसी स्थल के समीप जिला परिषद के द्वारा दुकानों का आवंटन किया गया है परंतु दुकानों को छोड़ लोग कार्यालय के बाहर ही गुमटी, ठेला खोमचा लगाकर मनमर्जी तरीके से व्यवसाय कर रहे हैं। इस मामले में वरीय पदाधिकारियों के द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है, अगर कोई व्यक्ति प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय सोनाहातु जाना है तो उसे काफी मशक्कत के बाद चिकित्सालय मिल पाएगा इसका कारण चिकित्सालय के आगे किनारे बाएं- दाएं कई दुकानदार मनमर्जी तरीके से दुकान लगाए हुए हैं।

bundu newsमामले को लेकर जिला परिषद उपाध्यक्ष वीणा देवी ने बताया कि जिला परिषद के द्वारा बनाया गया सभी दुकान का आवंटन नहीं होने का कारण आस पास में स्थित झुग्गी झोपड़ी दुकानदरों द्वारा अतिक्रमण है जिससे जिला परिषद को राजस्व का नुकसान भी हो रहा है। मामले को लेकर डीडीसी को सूचित किया जा रहा है जिससे मामले को गंभीरता से लेते हुए आसपास के अतिक्रमण से मुक्त किया जा सकेगा।

इसे भी पढें: झारखंड में आज भी बारिश, राजधानी में वज्रपात और ओलावृष्टि की चेतावनी

Related posts

निशिकांत दुबे ने 3 कारण बताकर कहा- रद्द की जाये राहुल गांधी की सदस्यता, विशेषाधिकार समिति के सामने रखी मांग

Pramod Kumar

Jharkhand: काशी विश्वनाथ और विन्ध्याचल मंदिर का जीर्णोद्धार तो हो गया, अब बारी बाबा वैद्यनाथ की!

Pramod Kumar

Oil Tanker Blast: हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मार्ग पर पेट्रोल टैंकर में ब्लास्ट, चालक व खलासी सहित वेल्डर जिंदा जले

Manoj Singh