Bundu News: बुंडू अनुमंडल के तमाड़ थाना क्षेत्र के कुबासाल मार्केट के समीप पुलिस को मिली गुप्त सुचना के आधार पर बीती देर रात बुंडू अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में 26 बी बहिनी सशत्र सीमा बल की “सी” कम्पनी बसुकोचा तथा तमाड़ थाना के संयुक्त प्रयास से डोडा लदा हुआ एक ट्रक RJ-19-GE-5882 का परिचालन करते हुए पकड़ा गया है। गुप्त सूचना पर छापा मारी कर ट्रक को पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ा है।
जानकारी देते हुए डीएसपी अजय कुमार ने कहा कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि बासु कोचा के जंगल से एक ट्रक अवैध डोडा लोड कर तमाड़ की ओर जा रही है उनके नेतृत्व में टीम गठन कर मौके पर छापेमारी की गई जिसमें एक ट्रक में प्लास्टिक की बोरी में 150 बोरियों में अवैध डोडा लोड की गई थी अंधेरे का मौका पाकर ड्राइवर जंगल की ओर भाग निकला। ट्रक में 150 बोरी डोडा में लगभग 2259 किलो अवैध डोडा बरामद किया है।
बुंडू से अमित दत्ता की रिपोर्ट
इसे भी पढें: हाई कोर्ट में याचिकाकर्ता ने जीत लिया नियुक्ति का केस, होगा बहाल
Bundu News