पलामू स्वास्थ्य विभाग (Palamu Health Department) ने कई पदों पर नियुक्ति के लिए अलग- अलग श्रेणियों में संविदा पर आधारित 109 पदों के लिए बहाली का ऐलान किया है. इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन 15 फरवरी तक जमा कर सकेंगे.
परीक्षा की प्रक्रिया
पलामू स्वास्थ्य विभाग में निकाली गई भर्ती में चयन का आधार शैक्षणिक योग्यता और लिखित परीक्षा रखा गया है. कुल 100 अंकों की परीक्षा होगी जिसमें 60 अंक शैक्षणिक योग्यता पर दी जाएगी, जबकि 40 अंक के लिए लिखित परीक्षा होगी. आवेदक निबंधित डाक या स्पीड पोस्ट से आवेदन भेज सकेंगे.
इन पदों पर होगी बहाली
एएनएम आरसीएच, एएनएम एमटीसी एएनएम आरबीएसके, एएनएम एनयूएचएम , स्टाफ नर्स आरसीएच , स्टाफ नर्स आरबीएसके और एक्स-रे टेक्निशियन स्टाफ जैसे कई पदों पर बहाली निकाली गयी है. बहाली का पूरा ब्योरा पलामू एनआईसी के वेबसाइट पर अपलोड है.
इन पदों पर होगी बहाली
एएनएम आरसीएच 04, एएनएम एमटीसी 02, एएनएम आरबीएसके 03, एएनएम एनयूएचएम 24, स्टाफ नर्स आरसीएच 37, स्टाफ नर्स आरबीएसके 01, स्टाफ एसएनसीयू 06, स्टाफ नर्स एनयूएचएम 07, स्टाफ नर्स एपीसीडीएस 01, ब्लॉक डाटा मैनेजर आरसीएच 01, लैब टेक्नीशियन एनयूएचएम 03, न्यूट्रीशन काउंसलर 01, काउंसलर आरसीएच 01, आयुष फार्मासिस्ट 02, फार्मासिस्ट आरसीएच 01, फार्मासिस्ट आरबीएसके 05, फार्मासिस्ट एनटीईपी 01, फार्मासिस्ट एनयूएचएम 03, एक्स-रे टेक्निशियन 01, एसटीएलएस 01, मलेरिया टेक्निकल सुपरवाइजर 01, डिस्ट्रिक्ट पब्लिक प्राइवेट मिक्स को-ऑर्डिनेटर 01, डाटा मैनेजर 01, काउंसेलर के 01 पद हैं.
न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें : झारखंड में निकाय चुनाव जल्द, राज्य निर्वाचन आयोग ने की तैयारी तेज!