Jharkhand budget session 2025: होली के अवकाश के बाद झारखंड विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हुआ, कार्यवाही शुरू होते ही गिरिडीह की घटना को लेकर भाजपा विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया. भाजपा के विधायक वेल में घुस गये और जोरदार हंगामा किया. स्पीकर रवींद्रनाथ महतो प्रश्नकल का संचालन करने का प्रयास किये लेकिन विपक्ष लगातार विरोध करते रहा.
प्रश्नकाल के दौरान (jharkhand budget session 2025) विपक्ष के विधायकों ने जमकर हंगामा किया वहीं नेता प्रतिपक्ष ने गिरिडीह झड़प मामला और लॉ एंड ऑर्डर को लेकर सत्ता पक्ष पर हमला बोला. जिस पर जवाब देते हुए संसदीय कार्य मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि ऐसे मामलों पर राजनीति करना ठीक नहीं है.
न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें :नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने गिरिडीह में होली जुलूस पर पथराव और आगजनी के शिकार पीड़ितों से की मुलाकात