बिहार में आ गयी बहार… देश के बजट में बिहार के विकास पर सबसे ज्यादा जोर, देखिए क्या कुछ मिला

budget 2024, bihar budget

Budget For Bihar and Andhra Pradesh: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार स्पेशल स्टेट्स की मांग कर रहे थे. लेकिन ये मांग बजट से पहले ही खारिज कर दी गई है. हालांकि, बजट में बिहार के इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित करने के लिए कई बड़ी सौगातें दी गई हैं. इसी तरह NDA के एक और सहयोगी दल TDP की आंध्र प्रदेश में सरकार है. बजट में बिहार और आंध्र को विशेष पैकेज दिया गया है. गठबंधन का असर साफ़ तौर पर बजट में देखा जा सकता है. आइए, जानते हैं कि आंध्र और बिहार को बजट में क्या मिला है?

– हाईवे निर्माण के लिए 26000 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे.
– लेन का पुल बनेगा
– बिहार के पीरपैंती में नया पावर प्लांट
– गया-दरभंगा में सड़क निर्माण
– पटना-पूर्णिया में एक्सप्रेस वे
– बोधगया-राजगीर के लिए सड़क परियोजना
– मेगावाट का पॉवर प्लांट होगा
-बाढ़ नियंत्रण के लिए 11500 करोड़ की राशि दी जाएगी.
– कोसी के लिए अलग योजनाएं और मदद
– नया मेडिकल कॉलेज और एयरपोर्ट बनेगा

आंध्र को मिला 15,000 करोड़ रुपये का फाइनेंशियल सपोर्ट
आंध्र प्रदेश के लिए बजट में सौगातों की झड़ी लगी है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आंध्र के लिए  के लिए 15,000 करोड़ का फाइनेंशियल सपोर्ट जारी करने की बात कही है. मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए भी सरकार ने सहायता करने की बात कही है.आंध्र प्रदेश की नई राजधानी के अतिरिक्त सहायता दी जाएगी. अमरावती आंध्र की नई राजधानी है, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में ऐलान करते हुए कहा कि पोलावरम सिंचाई परियोजना को जल्दी पूरा किया जाएगा. वित्त मंत्री ने कहा- हमारी सरकार ने आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम में की गई प्रतिबद्धताओं को पूरा करने की कोशिश की है.

इसे भी पढें: झारखंड में मॉनसून सक्रिय, पूरे राज्य में भारी बारिश को लेकर येलो ALERT जारी