Budget 2025: केंद्र की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज देश का आम बजट पेश होने जा रहा है. केंद्रीय बजट को लेकर झारखंड में आम लोगों की उम्मीदों के बीच सियासत भी जारी है. झारखंड के सत्ताधारी दल विशेष पैकेज के साथ-साथ 1 लाख 36 हजार करोड़ के बकाये मिलने की उम्मीद लगाए बैठे हैं. वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी बजट से पहले ही बजट को देश हित और आम लोगों को ध्यान में रखने वाला बता रही है. झारखंड के साथ केंद्र सरकार हमेशा सौतेला व्यवहार करती रही है. हम अपने हक का पैसा लगातार मांगते हैं, लेकिन हमें नहीं दिया जाता है. केंद्र के बजट से ऐसा नहीं लगता है कि झारखंड के लिए कुछ अच्छा करेंगे, थोड़ी देर में यह स्पष्ट भी हो जाएगा.
जब भी केंद्र सरकार का बजट आता है हम उम्मीद करते हैं कि आम लोगों को राहत मिलेगा, टैक्स में रिबेट मिलेगा, लेकिन जो आचरण केंद्र सरकार का रहा है. उनसे बहुत कुछ उम्मीद करना बेमानी है. केंद्र सरकार के पास जब हमारा बकाया है और वह नहीं दिया जा रहा है, तो बहुत कुछ उम्मीद नहीं किया जा सकता, लेकिन यह संघीय ढांचे की वजह से हम आशान्वित है कि झारखंड को कुछ मिलेगा.
झारखंड मुक्ति मोर्चा ने कहा कि हम आशान्वित हैं, हमें अपने हक और अधिकार के बारे में चिंता है और हमें लगता है कि संघीय ढांचे पर विश्वास करने वाली सरकार सभी राज्य को एक नजर से देखें. हमारा जो बकाया है, जो हमारे पैसे हैं, हमें वह वापस मिले और बजट में प्रबंध हो. साथ ही विशेष राज्य और विशेष पैकेज की भी हम उम्मीद लगाए हैं.