Budget 2024: संसद पहुंच चुकी हैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, 11 बजे मोदी 3.0 सरकार का पेश करेंगी बजट

केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद भवन पहुंच चुकी हैं। वित्तमंत्री मोदी 3.0 सरकार का पहला बजट पेश करने वाली है। एनडीए गठबंधन सरकार के तीसरे कार्यकाल का यह पहला पूर्ण केंद्रीय बजट होगा। उम्मीद की जा रही है कि इस बजट में वित्तमंत्री सभी वर्गों का ध्यान रखेंगी। बता दें कि यह सीतारमण का सातवां केंद्रीय बजट है जो कि लोकसभा के इतिहास में यह एक रिकॉर्ड भी है। आज बजट पेश करते ही सात केंद्रीय बजट पेश करने वाली पहली वित्त मंत्री बन जाएंगी निर्मला सीतारमण। इससे पहले मोरारजी देसाई ने लगातार छह बजट पेश करके यह रिकॉर्ड बनाया था।

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के बजट से देश को उम्मीदें

इनकम टैक्स

देश का मध्यम वर्ग वित्तमंत्री से टैक्स स्लैब में बदलाव की उम्मीद कर रहा है। उम्मीद है सरकार मूल इनकम टैक्स सीमा को बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर सकती है। फिलहाल यह 3 लाख रुपये है।

महिलाओं के लिए विशेष ऐलान

सरकार लखपति दीदी योजना के अलावा लाडली योजना को विस्तार देने का ऐलान कर सकती है। सरकार ने देश में 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा है। ऐसे में इस योजना का दायरा बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा महिलाओं के लिए सब्सिडी और महत्वपूर्ण वस्तुओं की कीमतें कम करने के लिए टैक्‍स में अतिरिक्‍त छूट दी जा सकती है। महिला उद्यमी भी खास राहत की उम्मीद कर रही हैं।

वित्त मंत्री से किसानों की उम्मीदें

देश के किसान डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन शुरू करने की उम्मीद सरकार से कर रहे हैं। किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) पर कर्ज की सीमा भी बढ़ाई जा सकती है। फिलहाल ये 3 लाख है, जिसे बढ़ाकर 5 लाख किया जा सकता है। इसके अलावा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि बढ़ाई जा सकती है। जो इस समय 6,000 रुपये सालाना है। इसके अलावा न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर भी कुछ घोषणा संभव है।

बुजुर्गों को सरकार से बहुत उम्मीदें

बजट में बुजुर्गों के लिए भी कई घोषणाएं संभव हैं। बुजुर्ग रेलवे यात्रा में फिर से छूट की उम्मीद कर रहे हैं। चर्चा है कि आयुष्मान योजना में 70 साल से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों को शामिल किया जा सकता है।

युवाओं को सरकार से उम्मीद

बजट में युवाओं को ध्यान में रखते हुए रोजगार से जुड़ी बड़ी घोषणा संभव है। इनमें सर्विस सेक्टर में रोजगारोन्मुखी प्रोत्साहन योजनाएं शामिल हैं। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSME) पर फोकस हो सकता है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: मशहूर सिंगर Rahat Fateh Ali Khan दुबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार, जानें पूरा मामला