समाचार प्लस
Breaking देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

BUDGET 2023 LIVE Updates: जानिए भारत में क्या-क्या हुआ महंगा और क्या हुआ सस्ता

BUDGET 2023 LIVE Updates

Budget 2023 Live Updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2023-24 में कुछ चीजों में राहत दी है, यानी कुछ सामान सस्ते हो जाएंगे। जब विदेश से आयातित किचन चिमनी के लिए उपभोक्ताओं को ज्यादा कीमत चुकानी होगी। दरअसल, सरकार ने किचन चिमनी पर आयात शुल्क बढ़ा दिया है। 

क्या-क्या हुआ सस्ता:

खिलौने, साइकिल, मोबाइल, एलईडी, कैमरे, इलेक्ट्रिक वाहन, बायोगैस से जुड़ी चीजें

क्या-क्या हुआ महंगा:

विदेश से आयातित किचन चिमनी। सिगरेट, विदेश से आने वाली चांदी से बनी चीजें, सोना, चांदी, प्लेटिनम।

सरकार की जिन सामानों पर Custom Duty बढ़ाने की योजना है, उनकी लिस्ट अलग-अलग मंत्रालयों से मिली है. इस लिस्ट की समीक्षा के बाद माना जा रहा है कि अभी तक सरकार ने 35 आइटम्स पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाने का मन बना लिया है. इसकी एक वजह है कि इन सामानों के भारत में निर्माण को बढ़ावा देने के लिए इनके आयात को महंगा किया जा रहा है. दिसंबर में वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने कई मंत्रालयों से उन आयातित गैर-जरूरी सामानों की लिस्ट बनाने के लिए कहा था जिन पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाई जा सकती है.

सरकार चालू खाते के घाटे को लेकर भी आयात को कम करने की कोशिशों में जुटी है. दरअसल, जुलाई- सितंबर तिमाही में चालू खाते का घाटा 9 महीने के उच्चतम स्तर 4.4 फीसदी पर पहुंच गया था. डेलॉयट ने हाल ही में जारी एक रिपोर्ट में कहा था कि चालू खाते के घाटे में बढ़ोतरी की आशंका बरकरार है. बढ़ते इम्पोर्ट बिल के खतरे के अलावा, एक्सपोर्ट पर भी 2023-24 में महंगाई का दबाव पड़ने की आशंका है. Local Demand ने जिस तरह से एक्सपोर्ट ग्रोथ को पछाड़ा है उससे अनुमान है कि मर्चेंडाइज ट्रेड डेफिसिट 25 अरब डॉलर प्रति महीना रह सकता है. ये आंकड़ा चालू खाते के घाटे को GDP के 3.2 से 3.4 फीसदी के बराबर रखने में कामयाब हो सकता है.

इसे भी पढें: BUDGET 2023 LIVE Updates: देखिये देश के आम बजट की बड़ी बातें, आम आदमी को मिला ये फायदा

 

Related posts

Transfer Posting: झारखंड के 27 IFS अधिकारियों का हुआ तबादला, देखिए कौन हुआ इधर से उधर

Sumeet Roy

भारत के पूर्व क्रिकेटर Yashpal Sharma का हार्ट अटैक से निधन, बने थे 1983 वर्ल्ड कप के हीरो

Sumeet Roy

JPSC की सहायक अभियंता नियुक्ति परीक्षा का जारी किया RESULT, यहां click कर देखें परिणाम

Sumeet Roy