समाचार प्लस
Breaking देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

Budget 2023: क्या आम आदमी को मिल पायेगी महंगाई से राहत और आयकर में छूट?

Budget 2023: Will the common man get relief from inflation and exemption from income tax?

Budget 2023: मोदी सरकार 2.0 अपने कार्यकाल का अंतिम पूर्ण बजट पेश करने जा रही है। क्योंकि अगले साल यानी 2024 में आम चुनाव से पहले का बजट पूर्ण बजट के बजाय अनुपूरक बजट होगा। इसलिए देश की जनता को इस बजट से काफी उम्मीदें हैं। वैसे मंगलवार को प्रधानमंत्री अपने संबोधन में कह चुके हैं कि अब लोकलुभावन बजट नहीं, देश को देना है उसकी तस्वीर बदलने वाला बजट। इसका क्या मतलब है, यह तो बजट आने के बाद ही पता चलेगा, लेकिन आम आदमी ने बजट से उम्मीदें अवश्य लगा रखी हैं।

आम आदमी खासकर आयकरदाता आयकर सीमा में छूट .उम्मीद कर रहा है। इसके अलावा रोजगार, महंगाई और स्वास्थ्य सुविधा ऐसे कई मुद्दे हैं जिसमें देश की जनता विशेष कर युवा भी उम्मीदें लगाये बैठे हैं।

क्या आयकर में मिलेगी छूट?

आम बजट 2023-2024 में सरकार टैक्स की सीमा बढ़ाकर व्यक्तिगत करदाताओं को राहत दे सकती है। फिलहाल 2.5 लाख रुपये तक का वेतन आयकर मुक्त है। करदाताओं उम्मीदकर रहा है कि सालाना 5 लाख रुपये से टैक्स फ्री हो।

क्या होम लोन होंगे कम?

प्रोपर्टी खरीदने की देशभर में मची प्रतिस्पर्द्धा में होम लोन का बड़ा योगदान है। ऐसे में होम लोन में भी कुछ छूट मिल जाये ऐसी अपेक्षा भी की जा रही है। गृह ऋण के ब्याज भुगतान पर अधिकतम आयकर कटौती का दावा पेश किया जा सकता है जो खुद की संपत्ति पर प्रति वित्त वर्ष 2 लाख रुपये है। धारा 24(बी) के अनुसार आवास ऋण पर 2 लाख रुपये की कर बचत सीमा को बढ़ाने की आवश्यकता बतायी जा रही है। जबकि आर्थिक विशेषज्ञ कह रहे हैं कि यह सीमा को कम से कम 3 लाख रुपये तक बढ़ाने की जरूरत है।

क्या निवेशकों को मिलेगी राहत?

आम बजट 2023 के माध्यम से केन्द्र सरकार अगर बाजार में खुदरा म्यूचुअल फंड और स्टॉक निवेशकों को दीर्घकालिक पूंजीगत लाभ (एलटीसीजी) कर राहत प्रदान करती है तो  इक्विटी पर एलटीसीजी को हटाना फायदेमंद रहेगा। जो 1 लाख रुपये से अधिक होने पर 10 फीसद लगता है। एसटीसीजी पर छूट देने से  छोटी जमा बचत करने वालों को बड़ी राहत मिलेगी।

बीमा क्षेत्र को चाहिए प्रोत्साहन

आज बीमा क्षेत्र को प्रोत्साहन देने की जरूरत है। विशेषज्ञ भी मानते हैं कि  ऐसा करने से बड़े पैमाने पर नागरिकों और राष्ट्र की भलाई के लिए नए सुधारों को पेश करने का एक अवसर मिल सकेगा। बीमा क्षेत्र को प्रोत्साहन देने की आवश्यकता इसलिए भी है, लोग बीमा के प्रति लोग सचेत हो सकें, क्योंकि यह उनकी भविष्य की आवश्यकताओं के लिए आवश्यक है। आम लोगों में बीमा के प्रति जागरूकता का अभाव देखा जाता है।

न्यूज डैस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: धनबाद के आशीर्वाद अपार्टमेंट में लगी आग, 14 लोगों की झुलसकर मौत

Budget 2023

Related posts

T20 WC: पाकिस्तान टीम के लिए बजायीं सानिया मिर्जा ने तालियां, फैंस ने सुनायी खरी-खोटी

Pramod Kumar

बोकारो थर्मल प्लांट में बिजली उत्पादन ठप

Manoj Singh

अपना लाभ देखें फिर करें शराब का व्यापार, झारखण्ड शराब व्यापारी संघ की राज्य सरकार को सलाह

Pramod Kumar