बीजेपी के झारखंड चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा की बढ़ीं मुश्किलें, बसपा प्रत्याशी ने दर्ज कराया केस!

हुसैनाबाद के बसपा प्रत्याशी शिवपूजन मेहता ने बीजेपी के झारखंड चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा के खिलाफ कोर्ट में शिकायत दर्ज करवाई है। पूर्व विधायक सह बसपा प्रत्याशी ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मेदिनीनगर के न्यायालय में परिवाद दर्ज कराया है। उस परिवाद में उन्होंने हिमंता बिस्वा सरमा द्वारा विवादित बयान देते हुए सांप्रदायिक उन्माद पैदा करने का आरोप लगाया है।

बता दें कि हुसैनाबाद से भाजपा प्रत्याशी कमलेश कुमार सिंह के नामांकन के बाद कर्पूरी मैदान में आयोजित जनसभा को हिमंता बिस्वा सरमा ने संबोधित किया था। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि जिसके नाम पर इलाके का नाम हुसैनाबाद का रखा गया है। यह हुसैन कौन है। हुसैन कहां से आया। उन्होंने आगे यह भी कहा कि अगर राज्य में भाजपा की सरकार बनती है तो वह हुसैनाबाद का नाम बदल देंगे और यह जिला बनेगा जो किसी महापुरुष के नाम पर रहेगा।

ऐसे में पूर्व विधायक शिवपूजन मेहता का कहना है कि यहां की जनता आपसी सौहार्द के साथ और तालमेल बिठा कर रहती है। यहां के लोगों में किसी भी संप्रदाय के प्रति द्वेष नहीं है। सांप्रदायिक उन्माद पैदा करने के लिए उनके द्वारा दिया गया बयान लोगों की भावना को ठेस पहुंचाता है। उन्होंने परिवाद दर्ज करते हुए हिमंता बिस्वा सरमा पर सुसंगत धाराओं के तहत संज्ञान लेने का आग्रह किया है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: दीपावली पर बोकारो में कोहराम, पटाखों की दर्जनों दुकानें जलकर हुईं खाक