BSNL 5G SIM: Jio, Airtel और Vodafone के रिचार्ज महंगे होने के बाद BSNL चर्चा में है। अब एक वीडियो वायरल हो रहा है और इसमें 5G सिम कार्ड नजर आ रहा है। वीडियो में दावा किया गया है कि ये सिम कार्ड बीएसएनएल के कर्मचारियों द्वारा दिखाया जा रहा है। हालांकि BSNL की तरफ से अभी तक इस पर कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया गया है। लेकिन एक बात तो साफ है कि कंपनी की तरफ से फास्ट इंटरनेट सेवाओं पर काम किया जा रहा है।
कहां होगा ट्रायल ?
BSNL 5G की बात करें तो इसका ट्रायल दिल्ली, बैंग्लोर, चेन्नई जैसे लोकेशन पर किया जाएगा। इसमें भी कुछ एरिया को चुना गया है और यहां पर ट्रायल के बाद लोगों को फास्ट इंटरनेट मिलने की शुरुआत की जाएगी। एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि इसके लिए कंपनी की तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है और ये ट्रायल 3 महीने के अंदर शुरू होने वाला है। ऐसे में कहा जा सकता है कि अब बहुत जल्द सरकारी कंपनी भी 5जी की शुरुआत करने जा रही है।
प्रोजेक्ट के तहत शुरुआत में बीएसएनएल होल्डिंग 700MHz बैंड का इस्तेमाल करेगी। अब अगर बात करें कि कहां पर इसकी टेस्टिंग होने वाली है तो बता दें कनॉट प्लेस – दिल्ली, सरकारी इंडोर ऑफिस – बैंग्लोर, सरकारी ऑफिस – बैंग्लोर, संचार भवन – दिल्ली, जेएनयू कैंपस – दिल्ली, आईआईटी – दिल्ली, इंडिया हैबिटेट सेंटर – दिल्ली, सेलेक्टेड लोकेशन- गुरुग्राम, आईआईटी – हैदराबाद में इसका ट्रायल किया जाएगा।
BSNL ने 5G सिम बेचना शुरू कर दिया है 👇 pic.twitter.com/LBftGZJVag
— ashokdanoda (@ashokdanoda) July 31, 2024
वीडियो की सच्चाई-
हालांकि अभी तक वीडियो को लेकर कंपनी की तरफ से कोई बयान नहीं दिया गया है। इसलिए कहा जा सकता है कि ये वीडियो फेक भी हो सकता है। लेकिन इसमें बीएसएनएल की सिम को साफ देखा जा सकता है और इस पर 5G भी लिखा हुआ है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ये वीडियो महाराष्ट्र के सरकारी ऑफिस का है जहां पर ये ट्रायल होने वाला है। अगर ये वीडियो सच है तो कहा जा सकता है कि लोगों को बहुत जल्द सस्ता 5G इंटरनेट मिल सकता है। 4जी को लेकर भी कंपनी की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
इसे भी पढें: दो-दिनों की बारिश में झारखंड पानी-पानी, रांची में पहली बार उतरी NDRF टीम, देखें कहां हैं कैसे हालात?