ब्रिटेन की युवा गृहमंत्री सुएला ब्रेवरमैन को पीएम ऋषि सुनक ने बर्खास्त कर दिया है। सुएला ने कुछ दिनों पहले एक बयान में ब्रिटेन की पुलिस को फिलिस्तीनी समर्थक बता दिया था। उसके बाद से ब्रिटिश पीएम पर सुएला को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने का लगातार दबाव बना हुआ था। दरअसल, सुएला ने पुलिस पर फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारियों के अधिक उदार होने का आरोप लगाया था। बता दें कि जब से इजराइल और हमास के बीच युद्ध शुरू हुआ है, तब से फिलिस्तीन के समर्थन में विश्व के कई देशों में प्रदर्शन किये जा रहे हैं। ब्रिटेन में भी फिलिस्तीन के समर्थन में कई प्रदर्शन हो चुके हैं। इन्हीं प्रदर्शनों को लेकर ही सुएला ब्रेयरमैन ने यह टिप्पणी की थी। यही टिप्पणी उन पर भारी पड़ गयी। सुएला ब्रेवरमैन ने प्रदर्शनों से सख्ती से नहीं निपटने का आरोप लगाते हुए मेट्रोपालिटन सिटी पुलिस पर निशाना साधा था। इसको लेकर उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी।
क्या कहा था सुएला ब्रेवरमैन ने?
सुएला ब्रेवरमैन ने अपनी बात एक लेख में कही थी। जिसमें उन्होंने फिलिस्तीन समर्थक रैलियों को “नफरती मार्च” करार दिया था। उन्होंने लिखा था- “आक्रामकता में शामिल दक्षिणपंथी और राष्ट्रवादी प्रदर्शनकारियों को पुलिस की कड़ी प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ता है, लेकिन फिलिस्तीन समर्थक भीड़ को बड़े पैमाने पर नजरअंदाज कर दिया जाता है, भले ही वे स्पष्ट रूप से कानून तोड़ रहे हों।”
सुएला ब्रेवरमैन की बर्खास्तगी पर क्या कहा पीएम ऋषि सुनक ने?
सुएला ब्रेवरमैन की बर्खास्तगी पर ब्रिटिश पीएम सरकार ने कहा है कि ब्रेवरमैन ने सोमवार को कैबिनेट फेरबदल के तहत अपना पद छोड़ दिया।
जेम्स क्लेवरली बनाए गए नए गृह मंत्री
सुएला ब्रेवरमैन को बर्खास्त किए जाने के बाद जेम्स क्लेवरली को नया गृह मंत्री नियुक्त किया गया है। जेम्स क्लेवरली ने ट्वीट कर लिखा, ‘गृह सचिव नियुक्त किया जाना सम्मान की बात है। लक्ष्य स्पष्ट है, मेरा काम इस देश में लोगों को सुरक्षित रखना है।’
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: जनजजातीय गौरव कार्यक्रमः पीएम मोदी अब 14 नवम्बर को ही आयेंगे रांची, रांची में करेंगे रोड शो