Bihar Bridge Accident: बिहार में फिर हुआ पुल हादसा, बख्तियारपुर-ताजपुर महासेतु ब्रिज का हिस्सा ढहा

Bihar Bridge Accident

Bihar Bridge Accident: समस्तीपुर जिले में निर्माणाधीन बख्तियारपुर- ताजपुर गंगा महासेतु का स्पैन रविवार की देर शाम अचानक गिर गया जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। पूल गिरने के मामले को लेकर आरजेडी ने सरकार को घेरा है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा है की यह पूल 1600 करोड़ रुपए की लागत खर्च से बन रहा था, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार न जाने कितनी बार इस पुल का निरीक्षण करने गए भी हैं उसके बावजूद भी पुल बनाने में भ्रष्टाचार हुआ है। राजद नेता ने कहा कि भ्रष्टाचार कि सरकार के रग रग में है और भारतीय जनता पार्टी के पास कल निर्माण निगम विभाग है। बिहार में एनडीए की सरकार भ्रष्टाचार्यों को संरक्षण देने का काम कर रही है अब बिहार के लोग पल पर चलने से करेंगे ना जाने कौन सा पूल कब गिर जाए किसी को पता नहीं है।

वहीं पूल गिरने के मामले पर जदयू की सफाई दी है, जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा की जिस पुल के स्पेन गिरने की बात कही जा रहीं है वो बेबुनियाद है। नीरज कुमार ने कहा जिस स्पेन गिरने की बात हो रही है वो स्पेन आरओबी से जुड़ा ही नहीं है तो फिर गिरा कैसे। बने रहे पुल के स्पेन में कुछ जंग लग गया था, उसे बदलने की कवायद चल रहीं है।

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र के साथ हो सकता है झारखंड का चुनाव, Election Commission टीम कर रही है मंथन

Bihar Bridge Accident