BPSC NEWS: BSSC और BPSC प्रश्नपत्र लीक मामले में CBI जांच कराने की मांग उठ रही है.
यह मांग बिहार विधानसभा में विजय सिन्हा (Vijay Sinha) ने सरकार से की है.
विजय सिन्हा ने BPSC और BSSC परीक्षा रद्द करने और नये सिरे से परीक्षा आयोजित करने की मांग की है.
उन्होंने कहा है कि सरकार जब इन परीक्षाओं को रद्द करे तो परीक्षार्थियों को फीस और आने-जाने में लगे खर्चे के रुप में 5 हजार रुपये भी भुगतान करे.
विजय सिन्हा ने कहा कि नियुक्तियां निकलते ही बोलियां लगनी शुरु हो जाती है.
सभी नियुक्तियों में बड़ा रैकेट काम करने लगता है और प्रश्नपत्र लीक जैसी घटनाएं सामने आती हैं.
उन्होंने कहा कि कुछ लोगों पर कार्रवाई करके केवल खानापूर्ति की जा रही है, और बड़े लोगों को बचाने का काम सरकार कर रही है.

BPSC का मामला हो या BSSC का मामला हो लगातार प्रश्न पत्र लीक होता है लेकिन सरकार बड़ी कार्रवाई नहीं करती है.
इस खेल में बड़ा रैकेट काम कर रहा है लेकिन सरकार जांच से भाग रही है.
इस तमाम मामले को सीबीआई से जांच कराने की जरूरत है.
विजय सिन्हा ने नीतीश सरकार की मंशा पर भी सवाल उठाए हैं.
उन्होंने कहा है कि बड़ी मछली पर कार्रवाई करने की जरूरत है. सरकार नहीं चाहती है,
बड़े और बलवान लोगों पर कार्रवाई हो. यह सरकार नियुक्ति घोटाला में लगी हुई है.
नियुक्ति में बड़े पैमाने पर घोटाला हो रहा है.
इसे भी पढें: Jharkhand: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने सीटीसी मुसाबनी में प्रशिक्षु आरक्षियों के परेड का किया निरीक्षण, ली सलामी
BPSC NEWS BPSC NEWS BPSC NEWS