बिहार में बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की प्री-लिम्स परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर बवाल मचा हुआ है। विपक्षी पार्टियां और उनके नेता अभ्यर्थियों की मांग में शामिल हैं। जन सुराज पार्टी प्रमुख लगातार अनशन भी कर रहे हैं। मामला अदालत तक भी पहुंच गया है। मगर शीर्ष अदालत में दायर की गयी याचिका पर सुनवाई से इनकार कर बीपीएससी के अभ्यर्थियों को तगड़ा झटका दिया है। हालांकि चीफ जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली बेंच ने याचिकाकर्ता को पहले पटना हाई कोर्ट जाने की सलाह दी।
सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ताओं की ओर से पेश वकील ने कहा कि प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। पटना हाई कोर्ट इस मामले पर संज्ञान ले सकता था, लेकिन ऐसा न होने पर सुप्रीम कोर्ट का रुख किया गया था। याचिका में इस परीक्षा में व्यापक धांधली का आरोप लगाते हुए इसकी जांच सुप्रीम के रिटायर्ड जज की निगरानी में कराने और प्रदर्शनकारी छात्रों पर लाठीचार्ज के जिम्मेदार जिले के एसपी और डीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे के बाद अनीता आनंद बन सकती हैं कनाडा की अगली प्रधानमंत्री