BPSC Mains Exam: विरोध के बीच बीपीएससी ने 70वीं मेंस परीक्षा की तारीखों का किया ऐलान

image source : social media

BPSC Mains Exam: बिहार लोक सेवा आयोग ने 70 वीं लिखित परीक्षा की तिथियों  की घोषणा कर दी है। 25 अप्रैल से परीक्षा ली जाएगी। इसके लिए 21 फरवरी ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। यह आवेदन 17 मार्च तक दिए जाएंगे। बीपीएससी (BPSC) के परीक्षा नियंत्रक की ओर से जारी किए गए अधिसूचना के मुताबिक 70वीं प्रारंभिक परीक्षा क्वालीफाई कर चुके अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा 25 अप्रैल से शुरू होगी और 30 अप्रैल तक चलेगी। यह परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी।

BPSC Mains की पहली पाली की परीक्षा साढ़े नौ बजे से साढ़े 12 बजे तक होगी। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी। वहीं 26, 28 और 30 अप्रैल को एक एक पाली में परीक्षा होगी। इन दोनों ने परीक्षा सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक होगी। वहीं 29 अप्रैल को दो पाली में परीक्षा ली जाएगी। पहली पाली 10 बजे से 12 बजे तक चलेगी। वहीं दूसरी पाली दो से पांच बजे तक चलेगी। आइए जानते हैं किस दिन किस विषय की परीक्षा होगी।

25 अप्रैल 

पहली पाली- सामान्य हिन्दी

दूसरी पाली – निबंध

26 अप्रैल

सामान्य अध्ययन प्रथम पत्र

28 अप्रैल

सामान्य अध्ययन- द्वितीय पत्र

29 अप्रैल

पहली पाली- एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा से संबंधित एक ऐच्छिक विषय

दूसरी पाली – बाल विकास परियोजना पदाधिकारी से संबंधित एक ऐच्छिक विषय

30 अप्रैल

वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी से संबंधित एक ऐच्छिक विषय

ये भी पढ़ें :  भाजपा प्रदेश अध्यक्ष Babulal Marandi ने महाकुंभ में लगाई आस्था की डुबकी