सिवान से अभिषेक उपाध्याय की रिपोर्ट
सिवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के एक युवक को एनआईए (राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण) की टीम ने सिवान से कश्मीर ले गई. यह युवक सिवान मंडल कारा में आर्म्स एक्ट के तहत कैदी के रूप में बंद था. बताते चलें कि इस युवक का संपर्क आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के साथ था. आतंकी संगठन से उसका संपर्क उस समय पता चला जब कश्मीर से आई एनआईए की टीम में सिवान मंडल कारा से इसे अपने हिरासत में लेने के लिए प्रक्रिया शुरू की बताते चलें कि इस युवक पर बड़हरिया थाना आर्म्स एक्ट के साथ-साथ अन्य कई धाराएं लगी हुई है. जोकि थाना क्षेत्र के बभनौली निवासी स्व. शरीफ मियां का पुत्र इरफान उर्फ चुन्नू हैं। जिसे जेल प्रशासन ने एनआईए की टीम को सौंप दिया. बताते चलें कि पकड़ा गया युवक इरफान जैश ए मोहम्मद के आतंकी को सात पिस्टल महंगे दामों में बेचा है। जिसकी कीमत सात लाख बताई जा रही है एनआईए की टीम ने उससे पूछताछ की जिसमें सही जवाब नहीं मिलने के कारण इसे फ्लाइट से कश्मीर वापस ले कर चली गई।
इसे भी पढ़ें: बिहार के सिवान में खुलेआम सड़क पर बंदूक और धारधार हथियार लहराने का Video हुआ Viral
Siwan News