Topchanchi Bomb Blast, धनबाद: (Dhanbad) जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र कहे जाने वाले तोपचांची थाना (Topchanchi) इलाके में बम विस्फोट हुआ है जिले के तोपचांची चौक के गोमो रोड पर बम ब्लास्ट की घटना हुई है. (Bomb blast) (Topchanchi). थाना क्षत्र से महज कुछ ही दूरी पर एक बाइक की डिक्की में बम रखा गया था, जो विस्फोट हो गया. यह घटना तोपचांची चौक के पास हुई है.
बम विस्फोट में बाइक सवार के साथ-साथ इलाके में सब्जी बेच रही कई महिलाएं भी घायल हुई हैं. खबर अपडेट की जा रही है.
ये भी पढ़ें : राजीव लोचन बक्शी तीसरी बार बने IPRD के निदेशक, अधिसूचना जारी