Bokaro NIA Raid : झारखंड के बोकारो में मजदूर संगठन समिति के केंद्रीय महासचिव बच्चा सिंह के खिलाफ एनआइए (National Investigation Agency) ने बड़ी कार्रवाई (Bokaro NIA Raid) की है। मंगलवार की सुबह रांची से एनआईए की टीम बोकारो पहुंची और राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) की टीम ने बोकारो थर्मल स्थित निसनहाट कालोनी में बच्चा सिंह के डीवीसी स्थित आवास सहित कई ठिकानों पर छापेमारी (Bokaro NIA Raid) की। जानकारी के मुताबिक भाकपा माओवादी संगठन से जुड़े मामले को लेकर जांच एजेंसी ने यह कार्रवाई की. इसके अलावा एनआईए मजदूर संगठन समिति के नागेश्वर महतो और संजय तुरी के आवास पर भी छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें : रांची यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह आज:पहली बार होगा लाइव टेलीकास्ट, 2859 स्टूडेंट्स के साथ 81 को मिलेगा गोल्ड मेडल