Bokaro News: गोमो-तेलो के बीट ट्रेन से कटकर 2 ऑन ड्यूटी रेलकर्मी की मौत

bokaro train accident, gomoh train accident, gomo train accident

Bokaro News: CIC Section के गोमो और तेलो स्टेशन के बीच दो ऑन ड्यूटी पेट्रोलमैन की ट्रेन से कटकर (Hit By Train) घटनास्थल पर मौत हो गई. घटना आज, शनिवार की अहले सुबह करीब 3:50 बजे की है. बताया गया कि हादसा 18623 डाउन इस्लामपुर हटिया एक्सप्रेस से हुई है. घटना गोमो- तेलों के बीच, पोल नंबर 8-3/5 के बीच हुई है. मृतकों की पहचान मोहन कुमार शर्मा और राहुल कुमार के रूप में हुई है. दोनों बिहार के रहने वाले थे और चंद्रपुरा डिपो के कर्मचारी थे.

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, घटना तेलो स्टेशन से पहले उस समय घटी जब 18623 इसलामपुर-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन चंद्रपुरा की ओर आ रही थी. बताया गया है कि पीडब्ल्यूडी विभाग चंद्रपुरा स्टेशन से रात 11 बजे 27 वर्षीय राहुल कुमार और 35 वर्षीय मोहन शर्मा लाइन पेट्रोलिंग में निकले थे. तड़के चार बजे के करीब जब वे तेलो स्टेशन से पूर्व पुलिया के पास काम कर रहे थे, तभी पीछे से आ रही ट्रेन ने दोनों को चपेट में ले लिया.

शरीर के हो गए कई टुकड़े, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपी जायेगी लाश

ट्रेन की चपेट में आने से उनके शरीर के कई टुकड़े हो गये और दूर तक बिखर गए. मृतकों में मोहन शर्मा बिहार के सहरसा के रहने वाले थे, जबकि राहुल कुमार बिहार के अरवल जिला अंतर्गत कुर्था के रहने वाले थे. जीआरपी चंद्रपुरा ने सुबह शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. रेल के कई अधिकारियों ने सुबह घटनास्थल व चंद्रपुरा स्टेशन का दौरा किया. पीडब्ल्यूडी विभाग के रंजीत सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद लाश परिजनों को सौंपी जायेगी.

इसे भी पढें: नक्सलियों ने ग्रामीण चिकित्सक को गोलियों से भूना, पुलिस मुखबिरी के संदेह में हत्या