Bokaro Fire News: बोकारो के जैनम और इसी सिंह टिंबर में आग लगने से भारी नुकसान की संभावना बताई जा रही है. कई घंटे से लगी इस आग पर काबू पाने के लिए 25 से अधिक दमकल का सहारा लिया गया. यह आग देर रात में लगी और फिर भड़क गई. बोकारो के जैना मोड़ के सिंह टिंबर में आग लगने की एक बड़ी घटना सामने आई. इस आग से भारी नुकसान की संभावना जताई जा रही है. आग की चपेट में आने से टिंबर को तो नुकसान हुआ ही है. वहां पर खड़ी एक 407 और दो मोटरसाइकिल भी जलकर खाक हो गई है. टिंबर के गोदाम में आग लगने से वहां रखी हुई प्लाईवुड की लड़कियां भी जलकर खाक हो गई हैं. आग बुझाने में लगी अग्निशमन रास्ते में आग पर 80% काबू पा लिया है, जबकि अब भी टिंबर के अंदर से आग की लपटे निकल रही है. सिंह टिंबर की गोदाम जलकर खाक हो गया है. आग कैसे लगी अभी इसका पता नहीं चल पाया है. आग पर नियंत्रण के लिए 25 से ज्यादा गाड़ियां अग्निशमन की लगाई गई और तब आग पर 80% काबू पाया जा सका है.
आग पर पूरी तरह से काबू पाने के लिए जेसीबी के माध्यम से मालवा को हटाया जा रहा है. देर रात में इस गोदाम से आज की ऊंची ऊंची लपट निकलती रही उसके बाद आग ने विकराल रूप ले लिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने टीम सिंह टिंबर में आज की घटना को देखते हुए तुरंत उसके मालिक को खबर दी और फिर इसके बाद आग बुझाने के प्रयास शुरू किए गए. दमकल की गाड़ियां आती रही आग बुझाने के प्रयास में लगी रही पर बेलगाम हुई. आग अपना विकराल रूप दिखाते रहे और देखते ही देखते अपने पूरे आगोश में आग ने ले लिया. फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के कई घंटे के जी तोड़ प्रयास के बाद आग पर 80% काबू पा लिया गया है. अग्निशमन के सदस्य ने बताया है. आज से भारी नुकसान की संभावना जताई जा रही है. वैसे भी इसका आकलन नहीं हो पाया है कि आग से कितनी की क्षति हुई है. आग लगने की वजह भी अभी तक साफ नहीं हो पाई है. जैनपुर के सिंह टिंबर मे लगी आग ने करोड़ों रुपए की संपत्ति को खाक कर दिया है.