Bokaro: ड्यूटी के लिए निकले जवान की ट्रक की चपेट में आने से दर्दनाक मौत

Bokaro : बोकारो (Bokaro) के सेक्टर 4 थाना क्षेत्र के गांधी चौक के समीप ड्यूटी पर जा रहे सीआईएसएफ जवान को ट्रक ने रौंद दिया. जिससे सीआईएसएफ जवान की मौके पर ही मौत हो गई.  घटना बुधवार की है जब सीआईएसएफ जवान उमेश दास सेक्टर 11 (Bokaro) स्थित अपने आवास से बोकारो(Bokaro) स्टील प्लांट अपनी ड्यूटी के लिए जा रहा था. तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने सीएस जवान की बाइक को टक्कर मारी फिर  उसे कुछ दूर तक घसीटता हुआ ले गया, जहां उसकी बाइक ट्रक के अगले चक्के में फंस गई और सीआईएसएफ जवान ने वहीं दम तोड़ दिया.

जवान की बॉडी को बोकारो (Bokaro)जनरल अस्पताल ले जाया गया , जहां सीआईएसएफ के कई अधिकारी एव पुलिस प्रशासन के लोग मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि ट्रक में सीमेंट लदा था और काफी तेज गति से जा रहा था,  जहां उसके आगे जा रही बाइक को ट्रक ने अपने चपेट में ले लिया. ट्रक ड्राइवर गाड़ी को कंट्रोल नहीं कर पाया. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से ट्रक छोड़कर फरार हो गया.

न्यूज़ डेस्क / समाचार प्लस, झारखंड- बिहार  

ये भी पढ़ें : बोकारो पुलिस की हिरासत में हुई युवक की मौत, परिजन ने जमकर काटा बवाल